Thursday, April 24, 2025
28.6 C
Surat

Reason of Divorce : जन्मतिथि और मोबाइल में ऐसे अंकों की बजह से हो सकता है तलाक, जानें अंक ज्योतिष से ! रहें सावधान


Last Updated:

Reason of Divorce : अंक ज्योतिष के अनुसार कुछ अंक जैसे 66 और 71 वैवाहिक जीवन में तलाक या अलगाव का कारण बन सकते हैं. जन्मतिथि और मोबाइल नंबर में इन अंकों का होना दांपत्य जीवन को प्रभावित कर सकता है.

जन्मतिथि और मोबाइल में ऐसे अंकों की बजह से हो सकता है तलाक, रहें सावधान

जन्मतिथि में तलाक के लिए ऐसे अंक जिम्मेदार

हाइलाइट्स

  • जन्मतिथि में 66 और 71 अंक तलाक का कारण बन सकते हैं.
  • मोबाइल नंबर में भी 66 और 71 अंक दांपत्य जीवन को प्रभावित कर सकते हैं.
  • अंक ज्योतिष के अनुसार 66 और 71 अंक वैवाहिक जीवन में अलगाव ला सकते हैं.

Reason of Divorce :  जन्म कुंडली में विवाह और तलाक के कारण अलग-अलग ग्रह नक्षत्र और दशा है हो सकती है. इसी तरह अंक ज्योतिष में कुछ अंक ऐसे हैं जिम पति-पत्नी के बीच तलाक या अलग होने की स्थिति पैदा हो सकती है. हिंदू धर्म में विवाह से पहले एक अच्छे सुखद वैवाहिक जीवन के लिए कुंडलियों का मिलान करते हैं. कुंडली का अच्छा मिलन होने के बावजूद भी देखा गया है कि लोगों के तलाक हो गए.इसके लिये अंक ज्योतिष के अनुसार कुछ जन्मतिथि या अंक जिम्मेदार होते हैं. यदि किसी जातक की जन्म तिथि में कहीं भी ऐसे अंक आते हैं तो ऐसे जातकों के तलाक की संभावना बढ जाती है.

अच्छी कुंडली में भी हो सकता है तलाक : कालसर्प दोष पितृ दोष मंगल दोष या विवाह से संबंधित ग्रह खराब ना होते हुए भी लोगों का तलाक हो जाता है. इसके लिए अंक ज्योतिष में कुछ ऐसे अंक हैं जिनका जन्म तिथि में शामिल होना तलाक का कारण बनता है. जन्मतिथि के अलावा मोबाइल नंबर में भी कुछ ऐसे अंक हैं जिनकी वजह से दांपत्य जीवन तहस-नहस हो जाता है. लोगों को तलाक या बिना तलाक के भी अलग रहने वाली स्थिति का सामना करना पड़ता है.

Hanuman Chalisa: मंगलवार को कितनी बार करना चाहिए हनुमान चालीसा का पाठ? जानें श्री राम की कृपा पाने का उपाय और सावधानियां

तलाक के लिए जिम्मेदार है कुछ अंक : एक अध्ययन के द्वारा पता लगा है की अंक ज्योतिष के अनुसार विवाह के पश्चात तलाक या अलग-अलग रहने की स्थिति के लिए कुछ अंक जिम्मेदार होते हैं. उदाहरण के लिए यदि किसी की जन्मतिथि में 66 और 71 जैसी संख्याएं आती है ऐसे जातकों पर तलाक का खतरा बढ़ जाता है.

अंक 66 : यदि किसी जातक की जन्म तिथि 16. 6. 2001 है इनकी जन्म तिथि के मध्य में 66 संख्या बनी है.ऐसे जातक अपनी व्यक्तिगत जरूरत के लिए प्रयास करते हैं और इस वजह से इनका अपने जीवनसाथी के साथ टकराव होता है.

Hanuman Chalisa: हनुमान चालीसा के पाठ से नहीं होगा हार्ट अटैक! ब्लड प्रेशर-अनिद्रा से भी होगा बचाव, शोध में खुलासा

अंक 71 : यदि किसी जातक की जन्म तिथि 17 जनवरी 1999 है तो ऐसे जातक के जीवन में अलगाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. यदि तलक ना भी हो तो भी पति-पत्नी एक घर में रहते हुए भी अलग रहने की स्थिति हो जाती है. अंक 17 या 71 कहीं भी एक साथ आपकी जन्म तिथि अथवा प्रयोग किए जाने वाले मोबाइल नंबर में आ जाता है तो यह आपके वैवाहिक जीवन को रख देता है.

homeastro

जन्मतिथि और मोबाइल में ऐसे अंकों की बजह से हो सकता है तलाक, रहें सावधान

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img