Friday, October 31, 2025
25 C
Surat

Remedies for Evil Eye। पीछा तो नहीं कर रही बुरी नज़र !


Remedies For Buri Nazar: हमारे देश में यह मान्यता बहुत पुरानी है कि जब किसी व्यक्ति के जीवन में अचानक परेशानियां आने लगें, काम बनते-बनते रुक जाएं, या घर का माहौल बिना किसी कारण के भारी लगने लगे, तो इसका कारण बुरी नज़र हो सकता है. अक्सर देखा जाता है कि जब किसी का व्यवसाय तेजी से बढ़ने लगता है, बच्चे की तारीफ हर कोई करने लगता है या परिवार में सुख-शांति बढ़ती है, तभी अचानक सब कुछ उलटने लगता है. ऐसे में लोग कहते हैं – “नज़र लग गई.” यह कोई अंधविश्वास नहीं बल्कि एक प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा मानी जाती है जो इंसान की तरक्की, सेहत और मानसिक शांति को प्रभावित करती है. इस नकारात्मक असर से बचने के लिए हमारे पुराने ग्रंथों और लोक परंपराओं में कई ऐसे आसान और असरदार उपाय बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर कोई भी व्यक्ति अपने और अपने परिवार को इन बुरी शक्तियों से बचा सकता है. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से कुछ ऐसे प्रभावशाली उपाय जो न केवल नज़र दोष को दूर करते हैं बल्कि जीवन में सकारात्मक ऊर्जा भी बढ़ाते हैं.

बुरी नज़र से बचने के आसान उपाय
1. नमक और नींबू का उपाय
बुरी नज़र से बचने के लिए हर शनिवार को घर के मुख्य दरवाज़े पर एक नींबू में चार लौंग लगाकर लटकाएं. इसे सात दिन बाद फेंक दें और नया नींबू लगाएं. कहा जाता है कि इससे नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं करती और माहौल सकारात्मक बना रहता है.

2. लाल मिर्च और सरसों के दानों से नज़र उतारना
अगर बच्चे या परिवार के किसी सदस्य पर बार-बार नज़र लग जाती है तो शुक्रवार या मंगलवार के दिन सात लाल मिर्च, कुछ सरसों के दाने और एक नींबू लेकर उस व्यक्ति के सिर से सात बार उल्टी दिशा में घुमाएं और फिर जलती हुई आग या चूल्हे में डाल दें. मान्यता है कि ऐसा करने से नज़र का प्रभाव तुरंत समाप्त हो जाता है.

3. काला धागा या काजल लगाना
छोटे बच्चों को बुरी नज़र से बचाने के लिए दाईं कलाई या पैर में काला धागा बांधा जाता है. इसके अलावा एक छोटा सा काजल का टीका पैर के तलवे या कान के पीछे लगाने से भी नज़र का असर दूर रहता है.

Generated image

4. नमक के पानी से घर की सफाई
अगर आपको लगता है कि घर में भारीपन महसूस होता है या कामकाज में रुकावट आने लगी है तो हफ्ते में एक बार पोछा लगाते समय पानी में थोड़ा सा नमक मिला लें. यह उपाय घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करता है और वातावरण को शांत रखता है.

5. नींबू-मिर्च वाला टोटका दुकान या व्यवसाय के लिए
अगर आपका व्यापार अचानक धीमा पड़ गया हो या ग्राहकों की कमी महसूस हो रही हो, तो दुकान के दरवाज़े पर हर शनिवार को नींबू और सात मिर्चें धागे में पिरोकर टांग दें. इससे माना जाता है कि बुरी नज़र और नकारात्मक ऊर्जा दुकान से दूर रहती है और कारोबार में दोबारा वृद्धि होती है.

6. समुद्री नमक से नहाना
कई बार व्यक्ति खुद को थका हुआ या मानसिक रूप से परेशान महसूस करता है. ऐसे में हफ्ते में एक दिन नहाने के पानी में थोड़ा समुद्री नमक डालकर स्नान करें. इससे शरीर और मन दोनों हल्का महसूस करते हैं और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.

7. नींबू जलाना
अगर किसी को बहुत भारी नज़र लगी हो, जिससे लगातार असहजता या बेचैनी बनी रहती हो, तो मंगलवार या शनिवार की रात नींबू को बीच से काटकर थोड़ा कपूर डालें और उसे जलाएं. इसके धुएं से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है.

विशेष उपाय विवाह में आ रही रुकावटों के लिए
अगर आपकी या आपके घर के किसी सदस्य की शादी बार-बार तय होकर भी टूट जाती है या सही जीवनसाथी नहीं मिल पा रहा है, तो यह भी किसी नकारात्मक प्रभाव का संकेत हो सकता है. इसके लिए कुछ सरल उपाय बहुत लाभकारी माने जाते हैं –

-तुलसी विवाह के दिन पूजा में श्रृंगार की वस्तुएं अर्पित कर मन से विवाह की कामना करें.
-भगवान शिव और पार्वती की पूजा कर 16 सोमवार का व्रत रखने से विवाह में आ रही रुकावटें दूर होती हैं.
-गुरुवार को बृहस्पति देव की कृपा पाने के लिए हल्का पीला वस्त्र पहनकर पूजा करें और केले के पेड़ की जड़ में जल अर्पित करें.
इन उपायों को श्रद्धा और विश्वास के साथ करने पर जीवन में शुभ परिणाम मिलते हैं.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img