Tuesday, September 23, 2025
27 C
Surat

Rishikesh News : ये गुफा ऋषिकेश का सीक्रेट, पत्नी के साथ आए इस महर्षि ने गुमनामी से निकाला


Last Updated:

Vashistha Cave Rishikesh : ये गुफा गंगा नदी के किनारे है. इसका वातावरण इतना शांत और पवित्र है कि यहां कदम रखते ही चंचल मन स्थिर हो जाता है. चारों ओर फैली हरियाली और गंगा की अविरल धारा में मन लीन हो जाता है.

ऋषिकेश. उत्तराखंड का ऋषिकेश केवल एक पर्यटन स्थल ही नहीं बल्कि अध्यात्म और साधना की भूमि भी है. यहां का हर कोना योग और ध्यान की साधना से जुड़ा हुआ है. पवित्र गंगा की कल-कल धारा, हरियाली से आच्छादित पर्वत और तपस्याओं से गूंजते आश्रम ऋषिकेश को एक अद्वितीय पहचान देते हैं. इन्हीं पावन स्थलों में से एक है वशिष्ठ गुफा. यह गुफा ऋषिकेश से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यहां आकर व्यक्ति आत्मिक शांति का अनुभव करता है. मान्यता है कि इस गुफा में महर्षि वशिष्ठ ने गहन तपस्या की थी और आज भी साधक यहां आकर ध्यान और साधना में लीन हो जाते हैं.

वशिष्ठ गुफा का सीक्रेट इतिहास

वशिष्ठ गुफा प्राकृतिक रूप से निर्मित एक प्राचीन गुफा है जो गंगा नदी के किनारे बसी हुई है. इस गुफा का वातावरण इतना शांत और पवित्र है कि यहां कदम रखते ही मन स्वतः ही स्थिर हो जाता है. चारों ओर फैली हरियाली और गंगा की अविरल धारा मन और मस्तिष्क को शांति प्रदान करती है. यहां आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु प्रायः गहरी साधना में लीन हो जाते हैं.गुफा का इतिहास भी बेहद रोचक है. कहा जाता है कि भगवान राम के गुरु महर्षि वशिष्ठ ने अपनी पत्नी अरुंधति के साथ इस गुफा में लंबे समय तक तपस्या की थी. माना जाता है कि उनके ध्यान और साधना से इस स्थान का वातावरण आज भी ऊर्जावान और पवित्र बना हुआ है. यह भी मान्यता है कि महान संत स्वामी पुरुषोत्तमानंद ने भी यहां तपस्या की थी और उन्होंने इस गुफा को एक साधना स्थल के रूप में विकसित किया था. आज भी उनके आश्रम के साधु-संत इस गुफा की देखरेख करते हैं और यहां आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान और साधना के लिए मार्गदर्शन देते हैं.

देश-विदेश से आते हैं साधक

वशिष्ठ गुफा का माहौल साधकों के लिए बेहद उपयुक्त है. गुफा के भीतर प्रवेश करते ही गहरी शांति और अंधकार का अनुभव होता है. यह अंधकार साधक को बाहरी दुनिया से अलग कर मन को अंदर की ओर केंद्रित करता है. साधना के दौरान केवल गंगा नदी की ध्वनि सुनाई देती है जो ध्यान को और गहरा बना देती है. यही कारण है कि देश-विदेश से अनेक लोग यहां ध्यान और योग की साधना के लिए आते हैं.

authorimg

Priyanshu Gupta

Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ें

Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

ये गुफा ऋषिकेश का सीक्रेट, पत्नी के साथ आए इस महर्षि ने गुमनामी से निकाला

Hot this week

North East Toilet and South West Entry Vastu। वास्तु दोष नॉर्थ ईस्ट टॉयलेट और साउथ वेस्ट एंट्री

Vastu Remedies: वास्तु शास्त्र घर की सकारात्मक और...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img