Saturday, November 8, 2025
30 C
Surat

Rolling pin remedies। रसोई में पड़ा बेलन बन सकता है गरीबी की जड़


Rolling Pin Remedies: कभी-कभी ऐसा वक्त आता है जब मेहनत करने के बावजूद भी घर में पैसे टिकते नहीं है. जितना कमाते हैं, उतना कहीं न कहीं खर्च हो जाता है, और आर्थिक स्थिति सुधरने की जगह और बिगड़ती जाती है. ऐसे में इंसान कई बार सोचता है कि शायद उसकी किस्मत ही खराब है, लेकिन ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इसका कारण सिर्फ किस्मत नहीं, बल्कि घर की ऊर्जा भी हो सकती है. कहा जाता है कि हमारे आस-पास रखी चीजों में भी एक तरह की शक्ति होती है, जो हमारी जिंदगी को प्रभावित करती है. इनमें से ही एक चीज है बेलन, जो हर घर की रसोई में मौजूद होती है. ज्योतिष में बेलन को सिर्फ रोटी बनाने का औजार नहीं माना गया, बल्कि इसे मां अन्नपूर्णा और मां लक्ष्मी का प्रतीक कहा गया है, अगर इस साधारण से दिखने वाले बेलन का सही तरीके से उपयोग किया जाए, तो यह घर की तंगी खत्म कर सकता है और जीवन में सुख-समृद्धि ला सकता है. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से बेलन से जुड़े कुछ खास उपाय जो धन और बरकत लाने में मददगार साबित हो सकते है, अगर आपके घर में पैसों की तंगी लगातार बनी हुई है, तो बेलन से जुड़े कुछ छोटे लेकिन असरदार उपाय आपकी किस्मत बदल सकते है.

1. पहली रोटी गाय को खिलाएं
हर बार जब आप रोटी बनाएं, तो बेलन से बेलकर पहली रोटी गाय के लिए निकालें. हिंदू धर्म में गाय को बहुत पवित्र माना गया है, और कहा जाता है कि उसमें सभी देवी-देवताओं का वास होता है. इसलिए पहली रोटी गाय को खिलाने से घर के दोष दूर होते हैं, और मां अन्नपूर्णा व मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है. ऐसा करने से घर में कभी अन्न और धन की कमी नहीं होती.

2. बेलन और चकले को हमेशा साफ और सीधा रखें
रोटी बनाने के बाद बेलन और चकले को गंदा या उल्टा रख देना बहुत गलत माना जाता है. हमेशा इन्हें अच्छे से साफ करके सीधा और सुरक्षित जगह पर रखें. ध्यान रहे, बेलन को कभी भी चकले पर खड़ा करके न रखें. माना जाता है कि ऐसा करने से घर की सकारात्मक ऊर्जा कम हो जाती है, और नकारात्मकता बढ़ने लगती है. साफ-सुथरी और व्यवस्थित रसोई मां लक्ष्मी को बहुत प्रिय होती है.

3. शुक्रवार को करें दान
अगर आप लंबे समय से आर्थिक परेशानी झेल रहे हैं, तो शुक्रवार के दिन एक नया चकला-बेलन खरीदकर किसी जरूरतमंद या गरीब महिला को दान करें. शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी और शुक्र ग्रह से जुड़ा हुआ होता है, जो धन और वैभव के प्रतीक माने जाते है. इस दिन किया गया दान कई गुना फल देता है, और आपके जीवन से गरीबी जैसी समस्या धीरे-धीरे खत्म होने लगती है.

Generated image

4. बेलन का गलत इस्तेमाल न करें
बेलन रसोई का जरूरी हिस्सा है, लेकिन इसका इस्तेमाल किसी पर गुस्सा निकालने या झगड़े में करने से बचें. माना जाता है कि बेलन का अपमान घर की लक्ष्मी को नाराज कर देता है, जिससे घर की बरकत चली जाती है.

5. रसोई की सफाई रखें
अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहे, तो अपनी रसोई को हमेशा साफ रखें. वहां जमी धूल, बिखरे दाने या गंदगी न सिर्फ सेहत के लिए खराब हैं बल्कि ये नकारात्मक ऊर्जा को भी बढ़ाते है. इन छोटे-छोटे उपायों को अपनाने से घर का माहौल धीरे-धीरे बदलता है और आपको आर्थिक स्थिति में सुधार नजर आने लगता है. ये उपाय न सिर्फ धन से जुड़ी परेशानी दूर करते हैं बल्कि घर में शांति और सकारात्मकता भी बढ़ाते है.

Hot this week

Topics

dry tulsi plant meaning। तुलसी सूखने का कारण

Tulsi Plant: तुलसी का पौधा लगभग हर हिंदू...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img