Saturday, October 4, 2025
25.5 C
Surat

Sanp bhagane ka Vastu upay: घर की दीवार पर लिख दें ये शब्द, नहीं घुसेंगे सांप दोबारा


Last Updated:

Sanp bhagane ka mantra: क्या आपके घर में बार-बार सांप घुस आता है? यदि हां तो आप अपने घर की दीवार पर ‘तुम्हें आस्तिक मुनि की कसम’ लिख दें. ऐसा करने से सर्पों का आना घर में संभवत: बंद हो सकता है.

घर में सांप आ रहे हैं, दीवार पर लिख दें ये शक्तिशाली शब्द, नहीं आएंगे दोबारा

घर में बार-बार घुसता है सांप तो दीवार पर लिखाएं ये शब्द.

हाइलाइट्स

  • सांप भगाने के लिए दीवार पर लिखें ‘तुम्हें आस्तिक मुनि की कसम’.
  • आस्तिक मुनि के नाम से सांपों को बहुत भय लगता है.
  • इस उपाय को करने से आपको लाभ जरूर हो सकता है.

Sanp bhagane ka mantra: इन दिनों नोरा फतेही और जैसन डेरूलो का एक म्यूजिक वीडियो खूब धूम मचा रहा है. गाने के बोल हैं ‘मूविंग लाइक ए स्नेक’. फिल्मों, सीरियल, वीडियो में सांप तो हर कोई देख लेता है, लेकिन यही सांप अगर आपके घर में मूव (Move) करता दिख जाए तो लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है. हालांकि, कुछ लोग होशियार बनकर सांप को मारने या भगाने की गलती कर देते हैं. इस चक्कर में ये खतरनाक जीव गलती से डस ले तो जान तक चली जाती है. सांप आपके घर, गार्डन, आसपास के पार्क में कभी भी और किसी भी मौसम में रेंगते हुए चले आते हैं. गर्मी हो या सर्दी, सांप खुद को सुरक्षित रखने के लिए ये छोटे-छोटे छेद, सामानों, घास, झाड़ियों में छिप जाते हैं. आपके घर में भी सांप बार-बार आ जाते हैं तो आप एस्ट्रोलॉजी में बताए गए इस एक उपाय को जरूर करें.

सांप को भगाने के उपाय (Sanp bhagane ka Vastu upay)
वैसे तो बारिश के सीजन में बिलों में पानी भर जाने से सांप निकल कर इधर-उधर छिपने के लिए जगह की तलाश करने लगते हैं. जिनके घर नदी, तालाब, जंगल, पहाड़ी इलाकों में होते हैं, वहां साप आने का खतरा अधिक होता है. ऐसे में आपके भी घर यदि बार-बार सांप आ रहे हैं, वह भी सर्दियों के मौसम में तो आप आज ही करें ये एक उपाय

सांप को घर में आने से रोकने के उपाय के बार में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट में जानकारी दी है स्पिरिचुअल लीडर डॉ. शिवम साधक जी महाराज ने. यदि ठंड में आपके घर में बार-बार सांप आ रहे हैं और दीवारों, छेद, जूते, बैग आदि सामानों में छिपकर बैठे रहते हैं और आपको पता भी नहीं चलता. यदि आपने अपनी आंखों से बार-बार सांप को घुसते देखा है, लेकिन उसे भगा नहीं पा रहे हैं तो आप ये 1 उपाय एक बार आजमाकर जरूर देख सकते हैं.

आप अपन घर की दीवार पर ये शब्द लिखवाएं ‘तुम्हें आस्तिक मुनि की कसम’. ऐसा लिखने से सांपों का आपके घर में आना बंद हो सकता है.

‘तुम्हें आस्तिक मुनि की कसम’ का क्या है सांपों से कनेक्शन
डॉ. शिवम साधक जी महाराज के अनुसार, प्राचीन काल में एक यज्ञ के दौरान आस्तिक मुनि ने सर्पों के पूरे शरीर के विष को निकालकर उनके ही मुंह में भर दिया था. उसके बाद से ही सांपों को आस्तिक मुनि के नाम से ही बहुत भय लगता है. ऐसे में यदि आप आस्तिक मुनि की सौगंध दे देंगे और अपने घर की दीवार पर ये शब्द लिखवाते हैं तो निश्चित ही आपके घर में सर्पों का आना बिल्कुल बंद हो सकता है.

इसे भी पढ़ें: इस पौधे की जड़ का चूर्ण, लेप 5 मिनट में बेअसर कर सकता है शरीर में सांप का जहर? इसकी सब्जी भी है बेहद हेल्दी, नाम जान होंगे हैरान

homeastro

घर में सांप आ रहे हैं, दीवार पर लिख दें ये शक्तिशाली शब्द, नहीं आएंगे दोबारा

Hot this week

Topics

Aaj ka Vrishchik Rashifal 05 October

Last Updated:October 05, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img