सितंबर 2024 का प्रारंभ हो गया है. सितंबर में 3 बड़े ग्रहों सूर्य, बुध और शुक्र का गोचर होना है. बुध इस माह में दो बार राशि परिवर्तन करेगा. बुध का गोचर 4 सितंबर को सिंह राशि में होगा, फिर 23 सितंबर को बुध कन्या राशि में गोचर करेगा. वहीं ग्रहों के राजा सूर्य 16 सितंबर को कन्या राशि में गोचर करेंगे और शुक्र का गोचर तुला राशि में 18 सितंबर को होगा. सितंबर में इन 3 बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन होने 12 में से 4 राशि के जातकों पर शुभ प्रभाव होगा. उनके जीवन में सुखद बदलाव देखने को मिल सकते हैं. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं सितंबर में 3 बड़े ग्रहों के शुभ प्रभावों के बारे में.
ग्रह गोचर सितंबर 2024: इन 4 राशिवालों का शुरू होगा गोल्डन टाइम!
मेष: सूर्य, बुध और शुक्र का राशि परिवर्तन मेष राशि के लोगों के लिए शुभ फलदायी होगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए तरक्की के प्रबल योग बनेंगे. बॉस आपसे खुश होंगे, जिसका लाभ आपको मिलता दिखाई देगा. इस दौरान आपको नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है.
आपकी राशि के लोग इनकम के लिए नए स्रोत भी विकसित करने में सफल हो सकते हैं. आपकी आर्थिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव होगा, जिससे आप अपने लोन चुकाने में सफल हो सकते हैं. इस महीने आपको अच्छा धन लाभ हो सकता है, जिसे आप अपने परिवार के सुख और सुविधाओं पर खर्च करेंगे.
यह भी पढ़ें: कब है सोमवती अमावस्या, हरतालिका तीज, गणेश चतुर्थी, पितृ पक्ष? देखें सितंबर के व्रत-त्योहार
मिथुन: सितंबर में 3 बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन मिथुन वालों और उनके परिवार के लिए अच्छा साबित हो सकता है. इस माह में आप तनाव मुक्त जीवन का आनंद लेंगे. हालांकि आपको तनाव दूर करने के लिए योग, व्यायाम आदि करना होगा.
इस महीने में आपकी कोई बड़ी मनोकामना पूरी हो सकती है. नौकरी और बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए यह अच्छा समय होने की उम्मीद है. आपको करियर में उन्नति के लिए नए अवसर मिलने की संभावना है. बिजनेस करने वालों को कोई नया निवेश मिल सकता है. इस महीने धन की कमी दूर होगी.
कन्या: इस माह में शुक्र, बुध और सूर्य का राशि परिवर्तन कन्या राशि के लिए सुनहरा मौका लेकर आने वाला है. आप इस महीने में नया मकान या वाहन खरीद सकते हैं. आपके पास धन का आगमन अच्छा हो सकता है. आपकी माली हालत में सुधार होगा.
यदि आप इस महीने आप कोई नई नौकरी की तलाश में हैं तो आपको अच्छा मौका हाथ लग सकता है. वहीं शिक्षा और प्रतियोगिता से जुड़े लोगों को भी अपना प्रयास जारी रखना चाहिए, समय अनुकूल है, आपको सफलता मिलने की उम्मीद है. इस माह में आपका मन पूजा पाठ में लगेगा. इस समय में किया गया निवेश भविष्य में मुनाफे का सौदा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: खुशियां-सौभाग्य लेकर आएगा सितंबर का महीना! पढ़ें मकर, कुंभ और मीन का मासिक राशिफल
मकर: सितंबर में होने वाले 3 बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन मकर राशि के लिए शुभ फलदायी हो सकता है. धन के मामले में चली आ रही समस्याओं का अंत हो सकता है, जिससे आपके पास बचत होगी और आपका बैंक बैलेंस बढ़ सकता है. इस माह में आप किसी को रुपए उधार न दें, वापस मिलने में मुश्किल होगी.
इस महीने माता-पिता के साथ आपका संबंध अच्छा रहेगा. उनसे आपको पूरा सहयोग प्राप्त होगा. उनके सलाह पर किया गया काम आपके लिए सकारात्मक परिणाम वाला होगा. सितंबर में आपकी चिंताएं दूर होंगी और आप मानसिक तौर पर अच्छा महसूस करेंगे.
FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 08:11 IST