Wednesday, September 24, 2025
27 C
Surat

Shadi Ke Upay: आपकी भी शादी में आ रही हैं बाधाएं? इन उपायों से होगा चट मंगनी पट विवाह


Last Updated:

Shadi Ke Upay: सही ऊर्जा संतुलन और वातावरण का विवाह पर गहरा प्रभाव पड़ता है. कुछ बदलाव करने से नए अवसरों के द्वार खुल सकते हैं और सही समय पर सही फैसले लेना फायदेमंद हो सकता है. घर की व्यवस्था और रंगों का असर जी…और पढ़ें

आपकी भी शादी में आ रही हैं बाधाएं? इन उपायों से होगा चट मंगनी पट विवाह

शादी के उपाय

हाइलाइट्स

  • सही ऊर्जा संतुलन से शादी में सुधार हो सकता है.
  • हल्के रंग की चादर बिछाने से सकारात्मक ऊर्जा आती है.
  • घर की दीवारों पर हल्के रंग करवाने चाहिए.

Shadi Ke Upay: अगर शादी की उम्र निकल रही है और रिश्ते नहीं बन पा रहे तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. कई बार सही रिश्ता न मिलने या खुद पर ज्यादा ध्यान देने की वजह से शादी में देरी हो सकती है. ऐसे में कुछ वास्तु उपाय अपनाकर शादी में आ रही रुकावटों को दूर किया जा सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, सही ऊर्जा संतुलन से रिश्तों में सुधार आ सकता है और शादी के योग जल्दी बन सकते हैं. कई बार घर का माहौल, सोने की दिशा या रंगों का प्रभाव भी शादी में देरी का कारण बनता है. अगर सही तरीके से बदलाव किए जाएं तो अच्छे रिश्तों के प्रस्ताव जल्दी आने लगते हैं. इस बारे में ज्यादा जानकारी दे रहे हैं पंडित अनिल शर्मा.

सोने की सही दिशा चुनें

  • लड़की को घर के उत्तर-पश्चिम (North-West) कोने में सोना चाहिए. दक्षिण-पश्चिम (South-West) दिशा नहीं होगी शुभ.
  • लड़के को उत्तर-पूर्व (North-East) दिशा में सोना चाहिए. दक्षिण-पूर्व (South-East) दिशा नहीं होगी शुभ.

हल्के रंग की चादर बिछाएं:  गुलाबी, पीला, हल्का बैंगनी या सफेद रंग की चादर बिछाने से सकारात्मक ऊर्जा आती है और शादी के योग बनने लगते हैं.

लोहे की चीजें बिस्तर के नीचे न रखें: अगर शादी जल्दी करनी है, तो बिस्तर के नीचे कोई लोहे की चीज न रखें और कमरा हमेशा साफ-सुथरा और व्यवस्थित रखें। इससे शुभ ऊर्जा बनी रहती है।

भारी सामान सही जगह रखें: घर के बीचों-बीच भारी सामान या सीढ़ियां नहीं होनी चाहिए, क्योंकि इससे शादी में देरी हो सकती है. वास्तु के अनुसार भारी सामान शुभ ऊर्जा के आने में बाधा डालता है.

घर की दीवारों का रंग हल्का रखें: घर की दीवारों पर हल्के रंग, जैसे पेस्टल शेड्स (गुलाबी, सफेद, क्रीम) करवाने चाहिए. ये रिश्ते बनाने में मदद करते हैं. बहुत गहरे रंगों से बचना चाहिए. अगर ये छोटे-छोटे बदलाव किए जाएं तो जल्दी शादी के योग बन सकते हैं.

homeastro

आपकी भी शादी में आ रही हैं बाधाएं? इन उपायों से होगा चट मंगनी पट विवाह

Hot this week

Doctors Overprescribe Antibiotic | डॉक्टर जानबूझकर लिख रहे हैं एंटीबायोटिक

Last Updated:September 24, 2025, 17:32 ISTDoctors Overprescribe Antibiotic:...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img