Last Updated:
Shani Amavasya 2025: शनिश्चरी अमावस्या 2025 में 29 मार्च को मनाई जाएगी. इस दिन पितृ तर्पण और पिंडदान किया जाता है. शनिश्चरी अमावस्या के दिन कुछ चीजों का बहुत ध्यान रखना पड़ता है. खासकर उन चीजों का जिनके करने से…और पढ़ें

Shani Amavasya 2025: शनिश्चरी अमावस्या के दिन काले कुत्ते जरूर खिलाएं ये चीज, मिलगी शनिदेव की कृपा, बनने लगेंगे बिगड़े काम
हाइलाइट्स
- शनिश्चरी अमावस्या 29 मार्च 2025 को मनाई जाएगी.
- इस दिन नशीले पदार्थों का सेवन वर्जित है.
- काले कुत्ते को रोटी खिलाने से शनिदेव की कृपा मिलती है.
Shani Amavasya 2025 Date: हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि का बहुत अधिक महत्व माना जाता है. यह तिथि पितरों को समर्पित होती है. इस दिन तर्पण व पिंडदान किया जाता है. जिससे पितरों को शांति प्रदान होती है और पितृ प्रसन्न होते हैं. लेकिन शनिवार के दिन अमावस्या तिथि पड़ने से अमावस्या तिथि शनिश्चरी अमावस्या कहलाती है. इसका महत्व और भी ज्यादा बढ़ ज्यादा बढ़ जाता है, साथ ही शनिदेव की कृपा पाने के लिए यह दिन बहुत ही अच्छा माना जाता है. खासकर उन लोगों के लिए जिन लोगों पर शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या का प्रभाव रहता है, उनके लिए इस दिन कुछ विशेष उपाय करना उत्तम माना जाता है.
लेकिन आपको बता दें कि शनिश्चरी अमावस्या के दिन कुछ चीजों का बहुत ध्यान रखना पड़ता है. खासकर उन चीजों का जिनके करने से हमारे पितृ या फिर शनिदेव नाराज ना हों, इस दिन हमें कुछ गलतियों को करने से बचकर रहना चाहिए. तो आइए जानते हैं पंडित रमाकांत मिश्रा के अनुसार कि कब पड़ रही शनिश्चरी अमावस्या और इस दिन किन-किन चीजों को करने से बचकर रहना चाहिए और क्या करना इस दिन शुभ परिणाम दे सकते हैं.
शनिश्चरी अमावस्या 2025 डेट और मुहूर्त
चैत्र कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि 28 मार्च को शाम 7 बजकर 55 मिनट से प्रारंभ होगी और 29 मार्च को शाम 4 बजकर 27 मिनट पर समापन हो जाएगा. बता दें कि शनिश्चरी अमावस्या (शनि अमावस्या) तिथि- 29 मार्च 2025 के दिन मनाई जाएगी.
शनिश्चरी अमावस्या के दिन न करें ये गलतियां
– शनिश्चरी अमावस्या के दिन किसी प्रकार के नशीले पदर्थ का सेवन नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से आपके पितृ नाराज हो सकते हैं और शनिदेव के दंड के भागीदार भी बन सकते हैं.
– अमावस्या तिथि के दिन किसी को हानि पहुंचाने से बचकर रहना चाहिए. इस दिन गाय, कुत्ता और कौवे को गलती से भी किसी प्रकार को कोई कष्ट ना पहुंचाएं, इससे शनिदेव आपसे नाराज हो सकता है.
– सामान्य अमावस्या हो या फिर शनि अमावस्या इस दिन दाढ़ी, नाखून या बाल नहीं कटवाना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से पितृ नाराज हो सकते हैं व शनि दोष भी लगता है.
– इसके अलावा शनिश्चरी अमावस्या के दिन लोहे का सामान ना तो खरीदें और ना ही किसी को दान में दें क्योंकि ऐसा करना आपके लिए नुकसानदेय हो सकता है.
– शनिश्चरी अमावस्या के दिन किसी प्रकार को कोई वाद-विवाद करने से बचें और हो सके तो बड़ों का अनादर न करें.
यह भी पढ़ें- Gangaur Vrat 2025 Daan: गणगौर व्रत में जरूर करें इन चीजों का दान, विवाह में आ रही अड़चनें होंगी दूर, जल्द बनेंगे योग
शनिश्चरी अमावस्या के दिन जरूर करें ये काम
– अगर संभव हो तो शनिश्चरी अमावस्या के दिन किसी पवित्र नदी में स्नान जरूर करें.
– इसके अलावा शनि अमावस्या के दिन शनिदेव को तेल समर्पित करें व उनके आगे दीया जरूर जलाएं और हो सके तो तेल में काले तिल व साबुत उड़द की दाल डाल दें.
– शनि अमावस्या के दिन शाम को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए और फिर 7 बार उसकी परिक्रमा करें, इसके बाद शमी के पेड़ की पूजा करें. यह उपाय आपके लिए अच्छा माना जा सकता है.
– शनिश्चरी अमावस्या के दिन काले कुत्ते को रोटी पर सरसों का तेल लगाकर उसे खिलाना चाहिए. ऐसा करने से शनिदेव की कृपा बनी रहती है.
– शनि अमावस्या के दिन गरीबों को काला तिल, काला कंबल और काले रंग के कपड़े दान करें.