Friday, November 14, 2025
23 C
Surat

Shani remedies। साढ़ेसाती-ढैया से प्रभावित काम करें ये आसान उपाय


Shani Dosh Remedies: शनि देव को कर्म और न्याय का देवता माना जाता है. जिनकी चाल ढैय्या, साढ़ेसाती या महादशा चल रही होती है, उन्हें अक्सर नौकरी, व्यापार, पैसे और स्वास्थ्य में बाधाओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे समय में लोग कई उपाय, मंत्र या पूजा करते हैं, लेकिन सबसे सरल और असरदार उपाय है-मजदूरों को खाना खिलाना. यह उपाय न सिर्फ आसान है बल्कि सीधे शनि की ऊर्जा को संतुलित करता है. जब आप अपने मन की इच्छा से किसी मजदूर को भोजन दें और उनके साथ जमीन पर बैठकर खाएं, तो यह कर्म शुद्ध होता है और जीवन में बाधाओं को कम करने में मदद करता है. यह कोई जटिल पूजा या अनुष्ठान नहीं, बल्कि सीधे तौर पर दया, सेवा और भक्ति का संगम है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

शनि के उपाय का सरल तरीका
1. जगह का चुनाव
जिस जगह मजदूर काम कर रहे हों, वहीं इस उपाय को करें. यह सड़क पर, निर्माण स्थल पर या किसी खेत में हो सकता है.

2. भोजन तैयार करें
अपने मन की इच्छा से, साधारण या पौष्टिक भोजन लेकर जाएं. यह कोई महंगी चीज़ नहीं होनी चाहिए, बल्कि सच्चे मन से दिया गया खाना ही असरदार है.

Generated image

3. साथ में खाना
खाना देते समय उनसे अलग न बैठें. उनके साथ जमीन पर बैठकर खाएं. यह कदम शनि की नजर में बहुत बड़ा माना जाता है.

4. समय और दिन
किसी भी दिन और किसी भी समय यह उपाय किया जा सकता है. इसे किसी विशेष तिथि या समय तक सीमित नहीं रखना है.

इस उपाय का असर
-नौकरी और व्यापार में आने वाली रुकावटें धीरे-धीरे कम होने लगती हैं.
-आर्थिक समस्याओं में राहत महसूस होने लगती है.
-स्वास्थ्य और मानसिक शांति में सुधार आता है.
-भय, तनाव और कर्ज जैसी परेशानियों से छुटकारा मिलता है.

Generated image

इस उपाय की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसके लिए किसी विशेष पूजा सामग्री या मंत्र की जरूरत नहीं. बस सच्ची निष्ठा, दया और सेवा का भाव होना चाहिए.

कुछ ध्यान देने योग्य बातें
-खाना हमेशा स्वच्छ और पौष्टिक होना चाहिए.
-उपाय करते समय मन में किसी प्रकार का घमंड या अहंकार न रखें.
-यह उपाय बार-बार किया जा सकता है, जितनी बार मन में इच्छा हो.

Hot this week

Egg vs Paneer protein। अंडा या पनीर,नाश्ते में कौन सा बेहतर प्रोटीन

Best Protein Breakfast: सभी जानते हैं कि नाश्ता...

Makhana Health Benefits: मखाना खाने के सेहत लाभ और सेवन का तरीका

Last Updated:November 14, 2025, 09:59 ISTFoxnut health benefits:...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img