Last Updated:
Ayodhya News: हिंदू धर्म में सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी देवता को समर्पित होता है. ठीक उसी प्रकार शनिवार का दिन भगवान शनि देव को समर्पित है. इस दिन शनि देव की विशेष पूजा आराधना करने का विधान हैं .कहा जाता है इस दिन कुछ खास उपाय करने से आर्थिक तंगी और शनि दोष से भी मुक्ति पाया जा सकता है तो चलिए जानते हैं.

न्याय के देवता शनि देव को शनिवार का दिन बेहद प्रिय माना जाता है. इस दिन श्रद्धा अनुसार दान पुण्य करना भी बेहद शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि शनिवार के दिन भगवान शनि की कृपा पाने के लिए उनकी विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना करनी चाहिए.

अगर आप शनिदेव को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो ऐसी स्थिति में प्रत्येक शनिवार के दिन कुछ चमत्कारी उपाय करना चाहिए. जिससे शनि दोष से भी मुक्ति मिलती है. अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि शनिवार के दिन कुछ उपायों के साथ दान करना सही माना जाता है. शनि की साढेसाती के साथ अशुभ प्रभाव भी दूर होते हैं और रुका हुआ कार्य भी पूरा होता है.

शनिवार के दिन शनि देव की पूजा आराधना करनी चाहिए. शनि स्त्रोत का पाठ करना चाहिए. भगवान शनि को विशेष चीजों का भोग अर्पित करना चाहिए. कहा जाता है ऐसा करने से लंबी उम्र का वरदान प्राप्त होता है. जीवन की हर तरह की बाधा दूर होती है.

अगर आप नौकरी को लेकर परेशान हैं, तो ऐसी स्थिति में प्रत्येक शनिवार के दिन काला कोयला जल में प्रवाहित करें. ऐसा कहा जाता है कि इस चमत्कारी उपाय को करने से नौकरी में आ रही तमाम तरह की बाधा दूर होती है.

अगर आप आर्थिक समस्या और कर्ज से परेशान हैं, तो ऐसी स्थिति में शनिवार के दिन शमी के पौधे की जड़ के पास काली उड़द की दाल अर्पित करें. ऐसा करने से कर्ज से जुड़ी समस्या दूर होगी और आर्थिक तंगी से भी मुक्ति मिलेगी. साथ ही शनि दोष और शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति का मार्ग प्रशस्त होगा .

अगर आप शनि दोष से परेशान हैं तो ऐसी स्थिति में प्रत्येक शनिवार के दिन शनि का चालीसा अथवा हनुमान चालीसा का पाठ करना उत्तम माना जाता है. ऐसा करने से सभी तरह के ग्रह दोष से मुक्ति मिलती है. प्रत्येक शनिवार के दिन अगर आप सरसों के तेल का दान करते हैं, तो ऐसा करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है, तो वहीं दूसरी तरफ काले तिल का अगर दान करते हैं, तो आर्थिक तंगी समेत कई बीमारियों से छुटकारा मिलता है .







