Tuesday, November 18, 2025
25 C
Surat

Sharad Purnima: शरद पूर्णिमा मनाई जाएगी कल, बरसेगा अमृत, मां लक्ष्मी की मिलेगी विशेष कृपा


अजमेर: अश्विन मास की पूर्णिमा बुधवार को शरद पूर्णिमा के रूप में मनाई जाएगी. इस दिन मंदिरों व घरों में भगवान सत्यनारायण की कथा सुनकर प्रसाद वितरित करेंगे. कई लोग इस दिन दान पुण्य भी करते हैं. मान्यता है कि शरद पूर्णिमा के दिन दिखाई देने वाली चंद्रमा की किरणों से अमृत वर्षा होती है. इस दिन मंदिरों व घरों में खीर बनाकर उसे संध्या के समय चंद्रमा की रोशनी में रखा जाता है, ताकि चंद्रमा से निकलने वाली किरणों की अमृत वर्षा खीर पर हो सके. फिर इस खीर को प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है.

वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल शरद पूर्णिमा के लिए जरूरी अश्विन शुक्ल पूर्णिमा तिथि 16 अक्टूबर बुधवार की रात 8:40 बजे शुरू होगी. यह तिथि अगले दिन 17 अक्टूबर को शाम 4:55 बजे तक मान्य रहेगी. ऐसे में शरद पूर्णिमा का पर्व 16 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार को मनाया जाएगा.

चंद्र दोष को दूर करता है
पुजारी गोपाल शर्मा ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शरद पूर्णिमा के दिन खीर का प्रसाद बनाने से व्यक्ति के चंद्र दोष दूर होते हैं और मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

आयुर्वेद में भी विशेष महत्व
आयुर्वेद में भी शरद पूर्णिमा का विशेष महत्व बताया गया है. कई लोग इस दिन चंद्रमा की रोशनी मैं दवाइयां तैयार करते हैं. इसी लिए आयुर्वेद से जुड़े लोग भी इस दिन खीर से बने प्रसाद का वितरण करेंगे.

FIRST PUBLISHED : October 15, 2024, 12:09 IST

Hot this week

5 Bengali snacks best for winters: बंगाल के 5 लजीज वेज स्नैक्स की रेसिपी सर्दियों के लिए.

सर्दियों की शामें और कोहरे भरी दोपहरें तो...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img