Saturday, October 4, 2025
25.5 C
Surat

sharad purnima tarot card zodiac predictions 2025 | sharad Purnima tarot card horoscope | sharad Purnima 2025 lucky zodiac signs | शरद पूर्णिमा 2025: 4 राशिवालों का शुरू होगा गोल्डन टाइम


Last Updated:

Sharad Purnima Tarot Card Zodiac Predictions 2025: शरद पूर्णिमा 6 अक्टूबर ​को है. टैरो कार्ड के अनुसार, शरद पूर्णिमा 4 राशिवालों के लिए बेहद शुभ है. उन राशिवालों को माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलेगा और करियर में उन्नति होगी. नई जॉब और सैलरी बढ़ने का योग है. आइए जानते हैं टैरो कार्ड से शरद पूर्णिमा की भाग्यशाली राशिवालों के बारे में.

ख़बरें फटाफट

शरद पूर्णिमा को 4 राशिवालों पर होगी लक्ष्मी कृपा, करियर में उन्नति, बढ़ेगी आय!शरद पूर्णिमा टैरा राशिफल 2025 6 अक्टूबर.
Sharad Purnima 2025 Tarot Predictions: इस बार शरद पूर्णिमा 6 अक्टूबर ​सोमवार को है. शरद पूर्णिमा की रात माता लक्ष्मी धरती पर विचरण करती हैं और पूछती हैं कि कौन जाग रहा है? इस वजह से शरद पूर्णिमा को कोजागरी पूर्णिमा भी कहते हैं. टैरो कार्ड के अनुसार, शरद पूर्णिमा का दिन 4 राशिवालों के लिए शुभ होने वाला है. उस दिन उन पर माता लक्ष्मी की कृपा होगी, जिससे करियर में उन्नति होगी. नई जॉब, प्रमोशन, इनकम में बढ़ोत्तरी का योग बनेगा. आइए जानते हैं टैरो कार्ड से शरद पूर्णिमा की भाग्यशाली राशिवालों के बारे में.

शरद पूर्णिमा: 4 राशिवालों का शुरू होगा गोल्डन टाइम

वृषभ: टैरा कार्ड के अनुसार शरद पूर्णिमा का दिन वृषभ राशिवालों के लिए शुभ साबित होगा. इस दिन आपको माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होगा. आपकी आय के स्रोत बढ़ेंगे और धन आगमन होगा. जो लोग नई जॉब की तलाश कर रहे हैं, उनको शरद पूर्णिमा के दिन खुशखबरी मिल सकती है. किसी संस्थान से आपको नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है. इससे आपके वेतन में वृद्धि होने का उम्मीद है.

शरद पूर्णिमा के अवसर पर आपके पद और प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी की संभावना है. कार्यस्थल पर आपका प्रभाव बढ़ सकता है. इस दिन विदेश यात्रा का सपना पूरा हो सकता है. बड़े संस्थान में दाखिला का मार्ग खुल सकता है. यह दिन आपके जीवन में उन्नति के मौके लेकर आने वाला है. आपको इन मौकों को हाथ से जाने नहीं देना चाहिए. इस दिन जो कार्य करेंगे, उसमें सफलता की उम्मीद है.

सिंह: शरद पूर्णिमा का दिन सिंह राशिवालों के जीवन में खुशखबरी लाने वाला है. काफी समय से आपको जिस नौकरी की तलाश थी, उससे जुड़ा कोई प्रस्ताव आपको मिल सकता है. नौकरीपेशा लोगों के दोनों हाथों में लड्डू है. एक तरफ वर्तमान जॉब में प्रमोशन मिल सकता है, वहीं दूसरी तरफ आपकी नई जॉब भी लग सकती है. हालांकि आपको सोच विचार करके सही निर्णय लेना होगा. जल्दीबाजी से काम खराब हो सकता है.

वृश्चिक: शरद पूर्णिमा पर वृश्चिक राशिवालों के लिए स्थान परिवर्तन का योग बन रहा है. इस दिन आपको नौकरी में ट्रांसफर की सूचना मिल सकती है. आपको नई जगह पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है. आपका प्रमोशन होगा और सैलरी भी बढ़ सकती है. उस स्थान पर लोगों का सहयोग प्राप्त होगा. यह ट्रांसफर आपके लिए भाग्योदय का काम कर सकता है. नए लोगों का साथ सफलता का मार्ग खोलने वाला होगा.

मकर: शरद पूर्णिमा के दिन मकर राशिवालों के लिए भी ट्रांसफर का योग बन रहा है. यह आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है. इस दिन आपको कोई सरप्राइज भी मिल सकता है. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है. इस दिन आप कोई नई जॉब या नया काम करना चाहते हैं तो आपके लिए शुभ और सफलतादायक हो सकता है.

authorimg

कार्तिकेय तिवारी

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें

homeastro

शरद पूर्णिमा को 4 राशिवालों पर होगी लक्ष्मी कृपा, करियर में उन्नति, बढ़ेगी आय!

Hot this week

Topics

Aaj ka Vrishchik Rashifal 05 October

Last Updated:October 05, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img