Tuesday, September 23, 2025
29 C
Surat

Shardiya Navratri 2024 : कलश स्थापना से पहले जरूर करें ये 6 काम! नहीं तो नाराज हो जाएंगी मां दुर्गा


अयोध्या : हिन्दू धर्म में शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व होता है. वैसे तो साल में 4 बार नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है, जिसमें एक शारदीय दूसरा चैत्र तथा दो गुप्त नवरात्रि शामिल हैं. नवरात्रि में 9 दिनों तक नवदुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा आराधना की जाती है. धार्मिक मान्यता है कि नवरात्रि के दौरान माता जगत जननी जगदंबा 9 दिनों तक अपने भक्तों के बीच में रहती हैं. इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 3 अक्टूबर से हो रही है और इसका समापन 12 अक्टूबर को होगा.

नवरात्रि की अवधि में कई नियमों को ध्यान भी रखा जाता है. कहा जाता है नवरात्रि के 9 दिनों तक माता जगत जननी जगदंबा अपने भक्तों के बीच में रहती हैं और उस दौरान उनकी विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना करने से उनकी कृपा दृष्टि भी प्राप्त होती है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं घट स्थापना के पहले आपके घर में माता रानी का आगमन हो तो इसके लिए नवरात्रि से पहले आपको अपने घर से कुछ चीजों को बाहर निकलना पड़ेगा तो चलिए आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं.

साफ-सफाई का रखें ध्यान
दरअसल, अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि नाम बताते हैं कि शारदीय के दौरान मां दुर्गा 9 दिनों के लिए धरती पर आती हैं और मां दुर्गा के भक्त इन 9 दिनों में उन्हें प्रसन्न करने के लिए उपवास रखते हैं और पूजा-पाठ करते हैं. लेकिन इस दौरान साफ-सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए. नवरात्रि शुरू होने से पहले घर को पूरी तरह से साफ कर लें. ध्यान रहे कि माता रानी साफ स्थान पर ही वास करती हैं और जहां उनका वास होता है वहां खुशहाली आती है. जिस घर में गंदगी होती है वहां दरिद्रता बढ़ने लगती है. इसलिए नवरात्रि से पहले घर का हर कोना साफ करना चाहिए.

घट स्थापना से पहले करें ये काम
⦁ नवरात्रि शुरू होने से पहले घर को पूरी तरह से साफ कर लें
⦁ शारदीय नवरात्रि में घर में सकारात्मक माहौल रखना चाहिए.
⦁ घर के मंदिर में कोई खंडित मूर्ती या फिर फटी तस्वीरें हैं तो इसे भी घर से बाहर कर दें.खंडित मूर्ती से घर का वातावरण नकारात्मक होता है. साथ ही इस कारण घर भी वास्तु दोष भी उत्पन्न होता है.
⦁ देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियों को पवित्र नदियों में विसर्जित कर देना चाहिए.
⦁ शारदीय नवरात्रि से पहले घर से फटे-पुराने जूते-चप्पल, कांच का टूटा सामान, खराब घड़ी आदि को बाहर कर देना चाहिए.
⦁ इसी के साथ आप अपने घर से फटे-पुराने कपड़ों को भी बाहर कर देना चाहिए. क्योंकि ये सभी चीजें नकारात्मकता को बढ़ाती हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

Topics

Red Sauce Pasta Recipe। रेड सॉस पास्ता रेसिपी

Italian Pasta Recipe: आप पास्ता बनाने के शौकीन...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img