Friday, September 26, 2025
29 C
Surat

Shardiya Navratri 2024: नवरात्रि पर करनी है कलश स्थापना और नवदुर्गा पूजा? नोट कर लें पूजन सामग्री, पहले दिन न हो कोई कमी


शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ 3 अक्टूबर गुरुवार से होने जा रहा है. नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना करते हैं और उसके बाद नवदुर्गा की पूजा प्रारंभ होती हैं. पहले दिन मां दुर्गा के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा करते हैं. इस साल आपको शारदीय नवरात्रि का व्रत रखकर माता दुर्गा की पूजा करनी है तो आपको पूजन सामग्री के बारे में जानकारी होनी चाहिए. कलश स्थापना से पहले आपको पूजा सामग्री की व्यवस्था करनी होगी, ताकि प्रतिपदा के दिन स्थापना के समय किसी चीज की कमी न रह जाए. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं शारदीय नवरात्रि की पूजा सामग्री के बारे में.

शारदीय नवरात्रि 2024 पूजा सामग्री

1. मां दुर्गा की मूर्ति या तस्वीर, लकड़ी की एक चौकी, पीला वस्त्र चौकी के लिए

2. मां दुर्गा के लिए श्रृंगार की वस्तुएं, लाल चुनरी, लाल रंग की नई साड़ी

3. मिट्टी का कलश, 7 प्रकार के अनाज, आम, अशोक के पत्ते

4. रोली, सिंदूर, गंगाजल, चंदन, रक्षासूत्र, सिक्के

5. गुड़हल के फूल, माला, सूखा नारियल, जटावाला नारियल, लौंग, इलायची

यह भी पढ़ें: कब है शरद पूर्णिमा? चंद्रमा की किरणों में खीर रखने का समय क्या है? जानें इसका महत्व

6. पान का पत्ता, सुपारी, धूप, दीप, अगरबत्ती, कपूर, नैवेद्य, गुग्गल, लोबान

7. शहद, गाय का घी, रुई की बत्ती, पंचमेवा, जौ, फल, मिठाई

8. कुश का एक आसन, माचिस, मातरानी का ध्वज

9. दुर्गा सप्तशती, दुर्गा चालीसा, आरती आदि की एक पुस्तक

शारदीय नवरात्रि का पहला दिन 2024

वैदिक पंचांग के अनुसार, अश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि के दिन से शारदीय नवरात्रि की शुरूआत होती है. इस साल अश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि 3 अक्टूबर को 12:18 एएम से लेकर 4 अक्टूबर को 02:58 एएम तक है. ऐसे में शारदीय नवरात्रि का पहला दिन 3 अक्टूबर को है. उस दिन ही कलश स्थापना की जाएगी.

यह भी पढ़ें: साल का अंतिम सूर्य ग्रहण इन 6 राशिवालों के लिए शुभ, खुलेंगे उन्नति के द्वार, सफलता चूमेगी कदम!

शारदीय नवरात्रि 2024 घटस्थापना मुहूर्त

3 अक्टूबर को घटस्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 6:15 बजे से लेकर सुबह 7:02 बजे तक है. दूसरा मुहूर्त दिन में 11:46 बजे से लेकर दोपहर 12:33 बजे तक है. इस बार नवरात्रि कलश स्थापना के लिए दो शुभ समय हैं. आप अपनी सुविधानुसार इनमें से किसी भी समय में घटस्थापना कर सकते हैं.

Hot this week

Topics

Khatu Shyam Ji Mandir। खाटू श्याम जी राजस्थान

Last Updated:September 26, 2025, 12:01 ISTKhatu Shayam Trip:...

Bhindi Do Pyaza Recipe। घर पर भिंडी बनाने की विधि

Bhindi Do Pyaza Recipe: आप अपने घर पर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img