Wednesday, October 1, 2025
26 C
Surat

Shardiya Navratri 2024 4th Day: शारदीय नवरात्रि का चौथा दिन, करें मां कूष्मांडा की पूजा, पंडित जी से जानें विधि, मुहूर्त, भोग, महत्व


शारदीय नवरात्रि का चौथा दिन अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को होता है. चौथे दिन मां दुर्गा के चौथे स्वरुप मां कूष्मांडा की पूजा करते हैं. वह चौथी नवदुर्गा कहलाती हैं. 8 भुजाओं वाली मां कूष्मांडा शेर पर सवार होती हैं. उनके हाथों में गदा, चक्र, धनुष, बाण, माला, अमृत कलश, कमल पुष्प होते हैं. ये देवी साहस और अद्भुत शक्ति का प्रतीक हैं. उनके अंदर इस पूरी सृष्टि के सृजन की क्षमता है. केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र के अनुसार, कूष्मांडा का अर्थ कुम्हड़ा होता है. इसमें अनेकों बीज होते हैं, जिसमें एक नए पौधे के सृजन की शक्ति होती है. देवी कूष्मांडा भी सृजन की देवी हैं. आइए जानते हैं मां कूष्मांडा की पूजा विधि, मंत्र, भोग, मुहूर्त और महत्व के बारे में.

शारदीय नवरात्रि चौथा दिन 2024
दृक पंचांग के आधार पर अश्विन शुक्ल चतुर्थी तिथि 6 अक्टूबर को सुबह 07:49 बजे से प्रारंभ हो रही है और यह 7 अक्टूबर को सुबह 09:47 बजे तक है.

मां कूष्मांडा पूजा मंत्र
1. ऐं ह्री देव्यै नम:
2. या देवी सर्वभू‍तेषु मां कूष्माण्डा रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
3. सुरासम्पूर्ण कलशं रुधिराप्लुतमेव च। दधाना हस्तपद्माभ्यां कूष्माण्डा शुभदास्तु मे॥

यह भी पढ़ें: नवरात्रि के चौथे दिन विनायक चतुर्थी व्रत, रवि योग में होगी गणेश पूजा, जानें मुहूर्त, महत्व

मां कूष्मांडा के लिए भोग
नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा को दही, मालपुआ और हलवा का भोग लगाना अच्छा होता है. इसके अलावा देवी को सफेद कुम्हड़े की बलि भी देनी की परंपरा है.

मां कूष्मांडा की पूजा विधि
व्रत वाले दिन आपको ब्रह्म मुहूर्त में दैनिक क्रियाओं से निवृत होकर मां कूष्मांडा की पूजा करनी चाहिए. सबसे पहले मां कूष्मांडा का गंगाजल से अभिषेक करें. फिर उनको लाल गुड़हल, गुलाब आदि का फूल चढ़ाएं. उनको अक्षत्, सिंदूर, फल, धूप, दीप, गंध, नैवेद्य, श्रृंगार सामग्री आदि चढ़ाएं. इस दौरान मंत्र का उच्चारण करें. फिर मां कूष्मांडा को दही, हलवा और मालपुआ का भोग लगाएं. इसके बाद दुर्गा चालीसा, दुर्गा सप्तशती का पाठ करें. पूजा का समापन मां दुर्गा और देवी कूष्मांडा की आरती से करें.

यह भी पढ़ें: शारदीय नवरात्रि में कब है कन्या पूजा? जानें तारीख, मुहूर्त, सुकर्मा योग, कुमारी पूजा के फायदे

मां कूष्मांडा की पूजा के फायदे
1. मां कूष्मांडा की पूजा करने से व्यक्ति को आरोग्य का वरदान प्राप्त होता है. उसे रोग और दोष से मुक्ति मिलती है.
2. यदि आपको यश और कीर्ति की चाह है तो आप मां कूष्मांडा की पूजा करें.
3. संकट में घिरे लोगों को भी देवी कूष्मांडा की पूजा करनी चाहिए. इस देवी की कृपा से जीवन के संकट दूर हो सकते हैं.
4. मां कूष्मांडा की कृपा से व्यक्ति को शक्ति और दीर्घायु की प्राप्ति होती है.

Hot this week

Narasimha God photo at Home entrance। घर की दहलीज पर भगवान नरसिंह की तस्वीर

Narasimha God Photo: घर की दहलीज यानी मुख्य...

Topics

Deoghar traditional Dehri recipe during Navratri

Last Updated:October 01, 2025, 19:23 ISTDeoghar Dehri Recipe:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img