Last Updated:
Navratri 2025: इस बार की नवरात्रि 9 नहीं बल्कि 10 दिन की हैं. ऐसे में महाअष्टमी का व्रत किस दिन रखा जाएगा और पारण किस दिन होगा? जानते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य से.
वहीं इस साल नवरात्र नौ दिनों तक नहीं बल्कि 10 दिनों तक चलने वाली है, जिससे महाअष्टमी का व्रत कब रखा जाए उसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. तो आइए देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि महाअष्टमी का व्रत कब रखा जाएगा और कब पारण करेंगे?
देवघर के ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Bharat.one से बातचीत करते हुए कहा कि 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है. 1 अक्टूबर को महानवमी और 2 अक्टूबर को विजयादशमी के साथ ही नवरात्रि का समापन हो जाएगा. वहीं अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के दिन मां दुर्गा की पूजा के लिए कलश स्थापन किया जाएगा. इसके साथ ही मां दुर्गा की पूजा-आराधना की शुरुआत हो जाएगी.
नवरात्रि में जितना महत्व मां दुर्गा की पूजा-आराधना का है उतना ही महत्व महाअष्टमी के व्रत और उस दिन कन्या पूजन का होता है. इस साल नवरात्र में दुर्लभ संयोग भी बनने जा रहा है. 9 दिन नहीं बल्कि पूरे 10 दिनों तक रहने वाला यह नवरात्रि बेहद ही शुभ रहेगी.
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि 22 सितंबर को प्रतिपदा तिथि के साथ कलश स्थापन किया जाएगा. 23 सितंबर को द्वितीया तिथि पड़ रही है. वहीं 24 और 25 दोनों दिन तृतीया तिथि रहने वाली है, जिसकी वजह से इस साल की नवरात्रि 10 दिनों तक चलने वाली है.
जानिए कब रखा जाएगा महाअष्टमी का व्रत
इस साल के नवरात्र में एक तिथि बढ़ जाने के कारण अष्टमी के व्रत को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि 30 सितंबर को महाअष्टमी का व्रत रखा जाएगा. 1 अक्टूबर को नवमी का पारण किया जाएगा. इसके साथ ही 2 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन माता दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन कर इस पर्व का समापन किया जाएगा.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.