Monday, September 22, 2025
26 C
Surat

Shardiya Navratri 2025: नवरात्रि के दौरान बदलेगी चंद्रमा की स्थिति, 3 राशि के जातकों की बदल जाएगी किस्मत 


Last Updated:

Shardiya Navratri 2025: नवरात्रि के तीसरे दिन 24 सितंबर को महालक्ष्मी राजयोग का योग बनेगा, जिससे तुला, मकर और कुंभ राशि के जातकों को आत्मविश्वास, तरक्की और आर्थिक लाभ मिलेगा.

जमुई: आज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हुई है. यह 2 अक्टूबर तक चलेगा. 22 सितंबर को कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा के पहले स्वरूप की आराधना की जाएगी, तो 2 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन इसका समापन होगा, लेकिन इस बीच एक ऐसी ज्योतिषीय घटना होने जा रही है, जिसका असर सभी राशि के जातकों को देखने को मिलेग, लेकिन तीन अलग-अलग राशि के जातकों के जीवन में इससे बड़ा बदलाव आएगा. इन राशि के जातकों के जीवन में कई सारे फायदे आने वाले हैं और यह नवरात्रि उनके लिए काफी खास होने जा रहा है. दरअसल नवरात्रि के तीसरे दिन 24 सितंबर को महालक्ष्मी राजयोग का निर्माण होने वाला है.

चंद्रमा की बदलने वाली है स्थिति

ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा बताते हैं कि 24 सितंबर को चंद्रमा तुला राशि में प्रवेश करेंगे. उन्होंने बताया कि तुला राशि में पहले से ही ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह स्थित हैं. ऐसे में तुला राशि में चंद्रमा और मंगल की युति से महालक्ष्मी राजयोग का निर्माण होगा. जिससे तीन राशि के जातकों की किस्मत काफी बदल जाएगी. उन्होंने बताया कि इस राजयोग के कारण तुला राशि, मकर राशि और कुंभ राशि के जातकों को बड़ा फायदा होने वाला है.

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इस राजयोग के कारण तुला राशि के जातकों को बड़ा फायदा होगा. उन्होंने बताया कि यह राजयोग तुला राशि से लग्न भाव पर बनने जा रहा है, जिससे उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. इनके साहस और पराक्रम में भी वृद्धि होगी. अगर आप शादीशुदा हैं, तो आपका वैवाहिक जीवन काफी शानदार होने वाला है. आप अपने सपनों को हकीकत में बदल सकते हैं.

इन राशि के जातकों को भी होगा फायदा

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि तुला राशि के अलावा इस राजयोग के कारण मकर राशि के जातकों को भी बड़ा फायदा होगा. इस योग के कारण उनके अच्छे दिनों की शुरुआत हो जाएगी. यह मकर राशि से कर्म भाव पर बनेगा, जिससे उनके काम और कारोबार में काफी तरक्की होगी. नौकरी पेशा लोगों को कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिलेगी. अगर आप बेरोजगार हैं, तो आपको नौकरी का ऑफर या प्रमोशन मिल सकता है.

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कुंभ राशि से नवम भाव पर महालक्ष्मी राजयोग का निर्माण होने जा रहा है. जिस कारण यह उनके लिए काफी अच्छा साबित होगा. इन्हें अपनी किस्मत का साथ मिलेगा. इसके साथ ही कारोबार से जुड़े लोगों को की आर्थिक स्थिति में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. अगर आप छात्र हैं, तो आपके सपने पूरे होने वाले हैं. ऐसे में यह नवरात्रि इन तीन राशि के जातकों के लिए काफी खास होने वाला है.

authorimg

Brijendra Pratap

बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. …और पढ़ें

बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

नवरात्रि में बदलेगी चंद्रमा की स्थिति, 3 राशि के जातकों की बदल जाएगी किस्मत

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img