Sunday, September 28, 2025
26 C
Surat

Shardiya Navratri 2025: नवरात्र पर जानें देवी के इन 2 जाग्रत शक्तिपीठों की कहानी, यहां दिन भर होती रहती हैं तंत्र साधनाएं


Last Updated:

Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि चल रही हैं और इन दिनों माता रानी की पूजा अर्चना करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है और माता का आशीर्वाद भी मिलता है. शक्तिपीठ दर्शन से पापों का क्षय और ग्रह दोषों की शांति होती है. शक्तिपीठ पर किया गया व्रत, जप या संकल्प शीघ्र फल देता है और साधक की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

नवरात्र पर जानें देवी के इन 2 जाग्रत शक्तिपीठों की कहानी, क्यों हैं खास, जानें

शारदीय नवरात्रि अब अपने समापन की तरफ बढ़ रहे हैं, यह पर्व देवी दुर्गा की उपासना और शक्ति की आराधना का प्रतीक है. इस अवसर पर देश भर के देवी मंदिरों में लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं. इन मंदिरों में विशेष रूप से त्रिपुर सुंदरी और कामाख्या देवी के शक्तिपीठ का महत्व अद्वितीय है. ये दोनों मंदिर माता सती के 51 शक्तिपीठों में गिने जाते हैं और अपनी ऐतिहासिक, धार्मिक तथा सांस्कृतिक महत्ता के कारण दूर-दूर से श्रद्धालुओं को आकर्षित करते हैं. शक्तिपीठ वे दिव्य स्थान हैं जहां माता सती के अंग, आभूषण या वस्त्र गिरे थे. इन्हें मां शक्ति के जीवंत केंद्र माना जाता है. पुराणों में 51 या 108 शक्तिपीठों का उल्लेख मिलता है.

त्रिपुर सुंदरी शक्तिपीठ (Tripurasundari Shaktipeeth)

त्रिपुरा राज्य के उदयपुर नगर में स्थित त्रिपुर सुंदरी मंदिर, जिसे माताबाड़ी के नाम से भी जाना जाता है, पूर्वोत्तर भारत के सबसे पवित्र स्थलों में से एक माना जाता है. इसे त्रिपुरा की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर का प्रतीक भी कहा जाता है. मान्यता है कि भगवान शिव के तांडव नृत्य के समय जब सती माता का शरीर खंडित हो रहा था, तब उनका दाहिना पैर यहीं आकर गिरा था. तभी से यह स्थान शक्तिपीठ के रूप में पूजित है और यहां माता को त्रिपुर सुंदरी के रूप में श्रद्धा दी जाती है.

इस मंदिर की एक विशेषता यह भी है कि इसका आधार कछुए के कूबड़ के आकार का है, इस कारण इसे कूर्म पीठ भी कहा जाता है. हिंदू परंपरा में कछुआ स्थिरता और सहनशीलता का प्रतीक है. मंदिर के पास स्थित कल्याण सागर झील श्रद्धालुओं की आस्था को और गहरा करती है. यहां कछुओं को पवित्रता और शक्ति के जीवित प्रतीक के रूप में पूजने की परंपरा है.

कामाख्या देवी शक्तिपीठ (Kamakhya Devi Shaktipeeth)

इसी प्रकार, असम की राजधानी गुवाहाटी के नीलांचल पर्वत पर स्थित कामाख्या देवी मंदिर भी शक्तिपीठों में प्रमुख है. मान्यता है कि यहां माता सती की योनि गिरी थी. यह मंदिर कामदेव द्वारा विश्वकर्मा की सहायता से निर्मित बताया जाता है. प्राचीन ग्रंथों में उल्लेख है कि यह मंदिर कभी बहुत भव्य और विशाल था, जिसकी सुंदरता की तुलना नहीं की जा सकती थी. हालांकि, इसका इतिहास कई किंवदंतियों और रहस्यों से भरा हुआ है. माना जाता है कि इसका निर्माण आर्य सभ्यता से भी पूर्व हुआ था.

कामाख्या मंदिर की सबसे अनूठी विशेषता यह है कि यहां देवी की कोई मूर्ति नहीं है. गर्भगृह में एक प्राकृतिक योनिकुंड है, जिसे निरंतर जलधारा से सिंचित किया जाता है. श्रद्धालु इसी को शक्ति स्वरूपा कामाख्या देवी मानकर पूजते हैं. यह मंदिर तांत्रिक साधनाओं का भी प्रमुख केंद्र है और इसे तंत्र विद्याओं की जननी कहा जाता है. नवरात्र जैसे अवसरों पर इन मंदिरों का महत्व और भी बढ़ जाता है, जब लाखों श्रद्धालु यहां शक्ति स्वरूपा देवी की आराधना के लिए आते हैं.

authorimg

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

नवरात्र पर जानें देवी के इन 2 जाग्रत शक्तिपीठों की कहानी, क्यों हैं खास, जानें

Hot this week

कन्नौज का रहस्यमयी मंदिर, नवरात्रि में दर्शन मात्रा से मिलता है संतान सुख

कन्नौज का यह प्राचीन माता क्षेमकली मंदिर अपनी...

इन बीमारियों में भूल कर भी ना खाएं बैगन, वरना जाना पड़ सकता है अस्पताल

बैंगन को सब्जियों का राजा कहा जाता है,...

Sabudana Dhokla Recipe। साबूदाना ढोकला रेसिपी

Sabudana Dhokla Recipe: नवरात्रि का समय खास होता...

Topics

Sabudana Dhokla Recipe। साबूदाना ढोकला रेसिपी

Sabudana Dhokla Recipe: नवरात्रि का समय खास होता...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img