Home Dharma Shardiya Navratri 2025 Kitne Din Ka Hai | september navratri 10 days...

Shardiya Navratri 2025 Kitne Din Ka Hai | september navratri 10 days tithi dates timings | shardiya navratri 2025 calendar | इस बार 9 नहीं, 10 दिन की शारदीय नवरात्रि, 11वें दिन दुर्गा विसर्जन, देखें तिथि कैलेंडर

0


Shardiya Navratri 2025 Kitne Din Ka Hai: इस साल शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ 22 सितंबर सोमवार से हो रहा है. नवरात्रि के प्रथम दिन कलश स्थापना की जाएगी और नवदुर्गा की पूजा प्रारंभ होगी. शारदीय नवरात्रि में 9 दिनों तक मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा करने का विधान है. लेकिन कभी-कभी शारदीय नवरात्रि 10 दिनों की हो जाती है. इस साल की शारदीय नवरात्रि भी 10 दिनों की है, न कि 9 दिनों की. उसके बाद 11वें दिन दुर्गा विसर्जन किया जाएगा. आइए जानते हैं कि इस बार की शारदीय नवरात्रि 10 दिनों की क्यों है? इसका क्या महत्व है?

10 दिनों की है शारदीय नवरात्रि

पंचांग के अनुसार, इस बार शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू हो रही है और 1 अक्टूबर को महानवमी के हवन के साथ इसका समापन होगा. 2 अक्टूबर को विजयादशमी और शारदीय नवरात्रि का पारण होगा. शास्त्रों के अनुसार 9 दिनों की नवरात्रि को शुभ फलदायी माना जाता है, जबकि 10 दिनों की शारदीय नवरात्रि को विशेष फल देने वाला माना जाता है.

10 दिनों की शारदीय नवरात्रि क्यों?

शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ आश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि से होता है और इसका समापन आश्विन शुक्ल नवमी के दिन यानि महानवमी को होता है. दृक पंचांग के अनुसार, इस साल शारदीय नवरात्रि में तृतीया तिथि दो दिन है. इस वज​ह से शारदीय नवरात्रि 9 दिनों की न होकर 10 दिनों की हो गई है.

2 अक्टूबर को होगा दुर्गा विसर्जन

आश्विन शुक्ल दशमी तिथि को विजयादशमी होती है. इस दिन ही मां दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है. इस साल दुर्गा विसर्जन 2 अक्टूबर को है.

शारदीय नवरात्रि का​ तिथि कैलेंडर

1. पहला दिन, 22 सितंबर: आश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि, 01:23 ए एम से 23 सितंबर को 02:55 ए एम तक

2. दूसरा दिन, 23 सितंबर: आश्विन शुक्ल द्वितीया तिथि, 02:55 ए एम से 24 सितंबर को 04:51 ए एम तक

3. तीसरा दिन, 24 सितंबर: आश्विन शुक्ल तृतीया तिथि, 04:51 ए एम से 25 सितंबर को 07:06 ए एम तक

4. चौथा दिन, 25 सितंबर: आश्विन शुक्ल तृतीया तिथि, 07:06 ए एम तक

5. पांचवां दिन, 26 सितंबर: आश्विन शुक्ल चतुर्थी तिथि, 25 सितंबर को 07:06 ए एम से 26 सितंबर को 09:32 ए एम तक

6. छठा दिन, 27 सितंबर: आश्विन शुक्ल पंचमी तिथि, 26 सितंबर को 09:32 ए एम से 27 सितंबर को 12:03 पी एम तक

7. सातवां दिन, 28 सितंबर: आश्विन शुक्ल षष्ठी तिथि, 27 सितंबर को 12:03 पी एम से लेकर 28 सितंबर को 02:27 पी एम तक

8. आठवां दिन, 29 सितंबर: आश्विन शुक्ल सप्तमी तिथि, 28 सितंबर को 02:27 पी एम से 29 सितंबर को 04:31 पी एम तक

9. आठवां दिन, 30 सितंबर: आश्विन शुक्ल अष्टमी तिथि, 29 सितंबर को 04:31 पी एम से लेकर 30 सितंबर को 06:06 पी एम तक

10. नौवां दिन, 1 अक्टूबर: आश्विन शुक्ल नवमी तिथि, 30 सितंबर को 06:06 पी एम से लेकर 1 अक्टूबर को 07:01 पी एम तक

11. दसवां दिन, 2 अक्टूबर: आश्विन शुक्ल दशमी तिथि, 1 अक्टूबर को 07:01 पी एम से लेकर 2 अक्टूबर को 07:10 पी एम तक

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version