Last Updated:
Shardiya Navratri Puja Vidhi : नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा सफेद वस्त्र और मिश्री के भोग के साथ होती है. आचार्य अनुपम महाराज ने विधिवत पूजन का महत्व बताया.
विंध्यधाम के आचार्य पं. अनुपम महाराज ने Bharat.one से बताया कि नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है. ब्रह्मचारिणी व्रत मां ने शिव को पाने के लिए किया था. मां ने घोर तपस्या की थी. उसके बाद से ही यह स्वरुप ब्रह्मचारिणी के नाम से संसार में जाना जाता है. मां का यह स्वरूप दो भुजाओं वाला है. इस रुप में मां सफेद वस्त्र धारण करके एक हाथ में कमंडल और एक हाथ में माला लेकर मां वैरागी स्वरूप है. मां ने शिव को पाने के लिए घोर तपस्या की थी और इस स्वरूप को धारण किया था. इसी तप के बाद भगवान शिव ने प्रसन्न होकर उन्हें स्वीकार किया था.
आचार्य अनुपम महाराज ने बताया कि मां ब्रह्मचारिणी को सबसे प्रिय सफेद वस्त्र व मिश्री का भोग है. आज के दिन मिश्री का भोग लगाने के बाद प्रसाद दें. प्रसाद ग्रहण करने वाले के जीवन में मानसिक शांति आएगी. मन व भाव में परिवर्तन मिलेगा. सुख व समृद्धि आएगी और मानसिक एकाग्रता भी बढ़ेगा. मां का विधिवत पूजन करें. विशेष भोग में लगाएं और मां को चुनरी अर्पित करें. मां को लाल चुनरी बेहद ही प्रिय है. ऐसा करने से मां प्रश्न होंगी और मनोवांछित फल प्रदान करेगी.

पिछले एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हूं. पत्रकारिता की शुरुआत 2010 में नई दुनिया अखबार से की, जिसके बाद सफर लगातार आगे बढ़ता गया. हिंदुस्तान, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया और ईटीवी जैस…और पढ़ें
पिछले एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हूं. पत्रकारिता की शुरुआत 2010 में नई दुनिया अखबार से की, जिसके बाद सफर लगातार आगे बढ़ता गया. हिंदुस्तान, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया और ईटीवी जैस… और पढ़ें