Last Updated:
सोमवार भगवान शिव को समर्पित दिन माना जाता है, और इस दिन शिव आरती करने से जीवन में सकारात्मकता, शांति और सुख-समृद्धि आती है. सुबह-सुबह स्नान कर स्वच्छ वस्त्र पहनें, फिर शिवलिंग पर जल, बेलपत्र, दूध और फूल अर्पित करें. इसके बाद दीप जलाकर “ॐ नमः शिवाय” का जप करें और शिव आरती पूरे श्रद्धा भाव से गाएं. माना जाता है कि सोमवार को की गई सच्चे मन से आराधना से मन की उलझनें दूर होती हैं, मानसिक तनाव कम होता है और घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है.
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।