Saturday, September 27, 2025
26 C
Surat

Shree Ladli Ji Mandir Delhi: बरसाना की तरह इस मंदिर में भी प्रकट हुई थीं राधा रानी…326 साल पुराना, होली पर मनाया जाता है खास उत्सव


Last Updated:

Shree Ladli Ji Mandir Delhi: बरसाना की तरह दिल्ली में भी एक बहुत खास मंदिर है. होली पर इस मंदिर के नजारे देखने वाले होते हैं. भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है.

X

लाडली

लाडली जी महाराज विराजम

हाइलाइट्स

  • श्री लाडली जी मंदिर दिल्ली में स्थित है.
  • यह मंदिर 326 साल पुराना है.
  • होली पर यहां विशेष उत्सव मनाया जाता है.

Shree Ladli Ji Mandir Delhi: आज हम आपको राजधानी दिल्ली में स्थित एक ऐसे भव्य मंदिर के बारे में बताने वाले हैं, जहां अपने आप राधा रानी प्रकट हुई थीं. दिल्ली के चांदनी चौक की नील कटरा गली में श्री लाडली जी महाराज विराजमान नाम से यह मंदिर स्थित है. जहां के गोस्वामी पार्थ ने Bharat.one की टीम से बात करते हुए बताया कि उनकी यह नवी पीढ़ी है जो इस मंदिर में सेवा करने का काम कर रही है.

उन्होंने बताया कि ये अनोखा मंदिर सिर्फ 2 जगह है. पहला बरसाने में और दूसरा दिल्ली में जहां पर लाडली जी खुद ही प्रकट हुई थीं.

राधा रानी का चमत्कारी मंदिर
उन्होंने आगे बताया कि यह मंदिर 326 साल पुराना है, जहां लाडली जी को प्रकट हुए 301 वर्ष हो गए हैं. इसके साथी उन्होंने आगे बताया कि उनके जगद्गुरु गोस्वामी वह लाडली जी का बहुत भजन और पूजन किया करते थे, जिस वजह से उनके सपने में राधा रानी आई थीं. इस मंदिर के पेड़ के नीचे से अपने आप प्रकट हुई थी.

बरसाना की तरह यहां भी होते हैं आयोजन
गोस्वामी जी ने आगे बताया कि इस मंदिर में भी बरसाना जैसे ही सभी खास उत्सव मनाए जाते हैं. इस मंदिर में भी 365 दिन नित्य उत्सव मनाया जाता है. इसके अलावा लाडली जी के सभी खा से कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं. मंदिर में आने से सभी भक्त जनों को बरसाना जैसी ही अनुभूति मिलती है.

इसे भी पढ़ें – नाराज पितरों को करना है शांत, तो इस मंदिर में करें पूजा, चार धाम के बराबर मिलता है फल!

जानें टाइम और लोकेशन
लाडली जी का यह मंदिर सुबह 6:00 से दोपहर के 1:00 तक और शाम 5:00 से लेकर रात 8:00 तक मंदिर के कपाट खुले रहते हैं. लोकेशन की बात करें तो नजदीकी मेट्रो स्टेशन चांदनी चौक और लाल किला दोनों है, जहां से वॉकिंग डिस्टेंस पर मंदिर स्थित है.

homedharm

बरसाना की तरह इस मंदिर में भी प्रकट हुई थीं राधा रानी…326 साल पुराना

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img