Friday, September 26, 2025
26.1 C
Surat

Shubh Sanket : घर से निकलते ही अर्थी दिखे तो डरें नहीं, करें ये उपाय! आपके सब कष्ट ले जाएगी साथ


Last Updated:

Shubh Sanket : घर से निकलते ही अर्थी दिखना शुभ संकेत माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अर्थी देखकर प्रणाम करें और “शिव शिव शिव” बोलें. इससे आपके कार्य सफल होंगे.

घर से निकलते ही अर्थी दिखे तो डरें नहीं, करें ये उपाय! आपके सब कष्ट ले जाएगी

रास्ते में अर्थी देखना शुभ संकेत

हाइलाइट्स

  • घर से निकलते ही अर्थी दिखना शुभ संकेत है.
  • अर्थी देखकर प्रणाम करें और “शिव शिव शिव” बोलें.
  • शवयात्रा पर पुष्प वर्षा करने से आत्मा को शांति मिलती है.

Shubh Sanket : घर से निकलते ही अगर आपको रास्ते में अर्थी दिख जाती है. यह बहुत ही शुभ संकेत होता है. लोग अक्सर घर से किसी शुभ कार्य से या आवश्यक कार्य से बाहर निकलते हैं और बाहर निकलते ही उन्हें किसी तरह शबयात्रा दिख जाती है उनके मन में ख्याल आता है यह अशुभ हो गया. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रास्ते में अर्थी का दिखना शुभ माना जाता है. आईए जानते हैं किस तरह अर्थी का दिखना शुभ होता है.

अर्थी दिखे तो क्या करें : घर से निकलते ही यदि आपको रास्ते में कहीं भी आरती दिख जाती है तो सबसे पहले आपको वहां रुक जाना चाहिए. दोनों हाथ जोड़कर आरती को प्रणाम करना चाहिए. उसके बाद मुंह से तीन बार शिव शिव शिव बोलें. और अर्थी के साथ कम से कम 5 से 10 कदम चले. ऐसा करने से आप जिस भी कार्य के लिए घर से निकले हैं, वह कार्य सफल हो जाएगा. प्राणी मरने के बाद भगवान के पास जाता है तो अंतिम यात्रा अशुभ कैसे हो सकती है.

Money Attraction Tips : अपनी राशि के अनुसार पर्स में रखें एक चीज, अचानक से बरसने लगेगा पैसा! बन जाएंगे करोड़पति

शिव विवाह के समय भी मिली थी अर्थी : मान्यता है कि मरने वाला व्यक्ति यदि आपको रास्ते में मिल जाता है तो आपके सारे दुख अपने साथ ले जाता है. कहते हैं कि शिवजी की बारात निकलने से पहले एक अर्थी निकली थी. शगुन शास्त्र के अनुसार आरती का दिखाना इस बात का संकेत है कि निकट भविष्य में आपके सभी बिगड़े हुए काम बनने लगेंगे. इसलिए जब भी रास्ते में कोई अर्थी दिखे तो मन में बुरे विचार लाने की बजाय हाथ जोड़कर उसे प्रणाम करें और शिव शिव बोले.

शवयात्रा पर करें यह उपाय :

  1. यदि आपको कहीं भी शव यात्रा दिखे तो प्रभु का नाम लेकर मौन अवश्य रखें और संभव हो तो सब यात्रा पर पुष्प वर्षा अवश्य करें ऐसा करने से मृत व्यक्ति की आत्मा को शांति मिलती है और आपके आशीर्वाद प्राप्त होता है इससे आपके सभी रोग और शोक दूर हो जाते हैं.
  2. यदि रास्ता चलते आपको किसी सुहागन महिला का शव दिखाई देता है तो कोशिश करें कि उसे महिला के ऊपर सिंदूर अवश्य डाल दें. ऐसा करने से आपका सौभाग्य में वृद्धि होगी.

Best Son in law: बेटी के लिए देख रहे रिश्ता? इन तारीख में जन्मे लोगों से फिक्स करें शादी! अच्छे होते हैं दामाद

अर्थी के अलावा ये भी शुभ संकेत : अर्थी के अलावा घर से बाहर निकलते समय यदि दूध जल या गंदगी से भरा कोई पात्र दिख जाए तो भी यह शुभ संकेत माना जाता है. इसके अलावा यदि गए और बछड़ा एक साथ दिख जाए तो यह भी शुभ माना जाता है.

homeastro

घर से निकलते ही अर्थी दिखे तो डरें नहीं, करें ये उपाय! आपके सब कष्ट ले जाएगी

Hot this week

Aaj ka Rashifal 27 September 2025 todays horoscope । 27 सितम्बर 2025 का दैनिक राशिफल

आज का मेष राशिफल (Today’s Aries Rashifal) गणेशजी कहते...

Topics

Aaj ka Rashifal 27 September 2025 todays horoscope । 27 सितम्बर 2025 का दैनिक राशिफल

आज का मेष राशिफल (Today’s Aries Rashifal) गणेशजी कहते...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img