Home Dharma Shukra Shani Yuti: 28 दिसंबर से कुंभ में होगी शुक्र-शनि की युति,...

Shukra Shani Yuti: 28 दिसंबर से कुंभ में होगी शुक्र-शनि की युति, नए साल में ये 5 राशिवाले काटेंगे चांदी, शनिदेव की मिलेगी कृपा!

0



भौतिक सुख और सुविधाओं के कारक ग्रह शुक्र का गोचर 28 दिसंबर को रात 11 बजकर 48 मिनट पर कुंभ राशि में होगा. कर्मफलदाता शनि देव अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में पहले से ही विराजमान हैं. कुंभ में शुक्र के आने से शनि के साथ युति बनेगी. शुक्र और शनि की युति से 5 राशि के जातकों को नए साल 2025 में कई लाभ होने की उम्मीद है. यह लाभ करियर और धन क्षेत्र में होने की संभावना है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि शुक्र-शनि युति का शुभ प्रभाव किन राशि के जातकों पर होने वाला है?

शुक्र-शनि युति 2024: इन 5 राशिवालों की लगेगी लॉटरी!
वृषभ: कुंभ राशि में शुक्र-शनि की युति होने से वृषभ राशि के लोगों को सकारात्मक फल मिल सकता है. आपको करियर के क्षेत्र में आगे बढ़ने के नए अवसर प्राप्त होंगे. आपको किसी बड़ी कंपनी से जॉब का प्रस्ताव मिल सकता है. पार्टनर की वजह से आपको धन लाभ होने की उम्मीद है. इस समय में आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. सरकार से मदद की उम्मीद है, जिससे आपके कार्य सफल हो सकते हैं. कार्यस्थल पर आपको सभी का सहयोग प्राप्त होगा, जिससे चीजें आसान होंगी.

कर्क: शुक्र-शनि की युति कर्क राशि के लोगों के लिए शुभ फलदायी होने की संभावना है. धन के मामले में भाग्य का साथ मिलेगा. इससे आपका फंसा हुआ पैसा वापस मिल सकता है या अन्य स्रोतों से धन लाभ होने की उम्मीद है. इस समय में आपकी वित्तीय स्थिति अच्छी होगी. आप कोई नया काम शुरू कर रहे हैं तो इससे मन मुताबिक सफलता प्राप्त हो सकती है और इससे प्रभावित होकर आप काम का विस्तार कर सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या तरक्की मिल सकती है.

तुला: शुक्र-शनि युति से तुला राशि के लोगों के लिए संपत्ति प्राप्ति का योग बन रहा है. इस समय में आप कोई नया भवन, वाहन या जमीन खरीद सकते हैं. इसमें परिवार का भी सहयोग मिल सकता है. आपके रोग और दोष दूर होंगे, जिससे आप पहले से अधिक सेहतमंद होंगे. करियर की दृष्टि से भी शुक्र-शनि की युति आपके लिए लाभदायक हो सकती है. समय अनुकूल होने की वजह से आपके पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि होने की संभावना बन रही है.

मकर: कुंभ में शुक्र-शनि की युति मकर राशि के लोगों के लिए शुभ फलदायी होगी. जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं या फिर कोई अपना रोजगार करना चाहते हैं, उनको सफलता प्राप्त हो सकती है. करियर में आगे बढ़ने के नए अवसर प्राप्त होंगे. आपको अच्छे मौकों को हाथ से जाने नहीं देना चाहिए. दांपत्य जीवन में खुशहाली होगी. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. शादी योग्य लोगों के लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते है.

कुंभ: आपकी ही राशि में शुक्र और शनि की युति हो रही है. आप पर शनि और शुक्र दोनों की कृपा होगी. जहां एक ओर आपके सुख और समृद्धि में बढ़ोत्तरी हो सकती है, वहीं आपके दुख भी दूर होंगे. शनि और शुक्र की कृपा से धन लाभ होगा. जॉब करने वाले लोगों को नई जिम्मेदारी मिल सकती है. इससे आपके पद और वेतन में बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है. बिजनेस करने वाले लोग भी मुनाफा कमाएंगे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version