Last Updated:
Signs Of Bad Time Ending: जिंदगी में बुरा वक्त चाहे कितना भी लंबा क्यों न लगे, लेकिन उसका अंत जरूर होता है. नीचे बताए गए संकेत हमें यह भरोसा दिलाते हैं कि अब अच्छे दिन आने वाले हैं, अगर आप भी इनमें से कोई संकेत…और पढ़ें

1. सुबह 3:00 से 5:00 बजे के बीच बिना अलार्म नींद खुलना
इसे “ब्रह्म मुहूर्त” कहा जाता है. इस समय बिना अलार्म नींद खुलना बहुत शुभ माना जाता है. यह संकेत है कि आपकी आत्मा जागरूक हो रही है और जीवन में सकारात्मक बदलाव आने वाला है. कहते हैं कि इस समय उठकर ध्यान, प्रार्थना या शांत मन से बैठना आपके लिए नई ऊर्जा और शांति लेकर आता है.
कभी-कभी बिना किसी वजह के मन बहुत हल्का और खुश महसूस करता है. यह भी इस बात का इशारा है कि आपके ऊपर से बोझ हट रहा है और नई शुरुआत की राह खुल रही है. जब दिल से बेचैनी कम हो और भीतर से खुशी आने लगे, तो समझ जाइए कि अब बुरा समय खत्म होने की ओर है.
4. घर के आसपास बार-बार गौ माता का आना
गाय को हिंदू धर्म में बेहद पवित्र माना गया है, अगर आपके घर के आस-पास बार-बार गाय का आना शुरू हो जाए, तो यह बहुत शुभ संकेत है. इसे समृद्धि और सुख-शांति का प्रतीक माना जाता है. माना जाता है कि इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और नकारात्मकता खत्म होने लगती है.
बच्चे मासूम और पवित्र आत्मा वाले होते हैं, अगर कोई बच्चा आपको देखकर अचानक मुस्कुराए, तो इसे बहुत अच्छा संकेत माना जाता है. यह इस बात का प्रतीक है कि अब आपके जीवन में खुशियां दस्तक देने वाली हैं. बच्चों की मुस्कान को भगवान का आशीर्वाद भी कहा जाता है.
6. बार-बार भगवान का नाम सुनाई देना या दिखना
अगर आपको अचानक बार-बार भगवान का नाम सुनाई देने लगे या कहीं लिखे हुए अक्षरों में नजर आने लगे, तो समझिए कि ऊपर से आपको संकेत मिल रहा है. यह इस बात का इशारा है कि अब आपके दुखों का अंत होने वाला है और जिंदगी एक नई दिशा की ओर बढ़ रही है.