Wednesday, June 18, 2025
28 C
Surat

Solve life problems place this picture in northeast corner of home। करियर और जीवन की उलझनों में समाधान चाहिए? तो अपनाएं कृष्ण-अर्जुन की सीख, बन सकती है आपके जीवन की रोशनी


Life And Career Problem Solution: हर इंसान की ज़िंदगी में कभी न कभी एक ऐसा दौर आता है जब वह यह तय नहीं कर पाता कि उसे करना क्या है. कई बार ऐसा होता है कि हम किसी और की राह पकड़ लेते हैं, सिर्फ इसलिए क्योंकि समाज, माता-पिता या साथियों ने वही राह चुनी होती है. फिर एक समय ऐसा आता है जब भीतर से आवाज़ आती है क्या यही रास्ता मेरा है? यही उलझन आज के युवाओं की सबसे बड़ी समस्या है. बहुत से लोग ऐसे हैं जिनका कोई ठोस लक्ष्य नहीं है. वह समझ ही नहीं पाते कि उन्हें आगे क्या करना है. ऐसे में एक छोटा सा कदम, एक मामूली सा बदलाव आपकी सोच की दिशा को पूरी तरह बदल सकता है. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

अगर आप जीवन में उलझे हुए हैं, आपके पास कोई ठोस योजना नहीं है या आप अपने विचारों में स्पष्टता नहीं पा रहे, तो अपने घर के उत्तर-पूर्व कोने में एक खास चित्र लगाइए. यह चित्र वह हो जिसमें भगवान कृष्ण, अर्जुन को कुरुक्षेत्र के मैदान में उपदेश दे रहे हों. यह वही क्षण है जब अर्जुन संशय में था, दुविधा में था और कृष्ण ने उसे उसका उद्देश्य समझाया.

उत्तर-पूर्व दिशा को मानसिक ऊर्जा की दिशा माना गया है. यहां सकारात्मकता जल्दी असर करती है. जब आप रोज़ उस चित्र को देखते हैं, तो आपके भीतर धीरे-धीरे वही भावना जागने लगती है जो अर्जुन में जगी थी. धैर्य, स्पष्टता और संकल्प. यह कोई टोना-टोटका नहीं, बल्कि मनोवैज्ञानिक प्रक्रिया है. जिस चीज़ को आप लगातार देखते हैं, वह आपके अवचेतन मन में बैठ जाती है और जब मन तैयार होता है, तो राह अपने आप बनने लगती है

आज के युवा कई बार अलग-अलग करियर विकल्पों के बीच फंस जाते हैं. पहले सोचा कि इंजीनियर बनना है, फिर लगा नहीं, कुछ और बेहतर होगा. कभी लगा कि सरकारी नौकरी ठीक है, फिर YouTube या सोशल मीडिया में दिलचस्पी आने लगी. हर बार राह बदली, क्योंकि मन में स्थिरता नहीं थी. और जब तक सोच स्थिर नहीं होगी, दिशा नहीं मिलेगी.

इसलिए ज़रूरी है कि आप अपने दिमाग की गति को एक दिशा दें. वह दिशा आप खुद तय नहीं कर पा रहे, तो एक ऐसी प्रेरणा का सहारा लीजिए जो सदियों से मानवता का मार्गदर्शन करती आई है. कृष्ण और अर्जुन का संवाद सिर्फ धार्मिक प्रसंग नहीं है, वह एक मनोवैज्ञानिक गहराई है जो हमें खुद से जोड़ता है.

इस बदलाव का असर आपको कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा. सोचने का तरीका बदलने लगेगा. मन में जो कोहरा है, वह धीरे-धीरे छंटने लगेगा. आपको अपने अंदर ही वो आवाज़ सुनाई देने लगेगी, जो कहेगी “तू यही करने के लिए बना है”.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img