Last Updated:
Easy Vastu Remedy: साउथ ईस्ट दिशा में टॉयलेट होने से पैसों की समस्या बन सकती है. लाल टेप, साफ-सफाई, पौधे और छोटे धातु के आइटम जैसे सरल वास्तु उपाय अपनाकर आप घर की ऊर्जा संतुलित कर सकते हैं और धन की तरक्की में सुधार ला सकते हैं.
Easy Vastu Remedy: आजकल पैसों की दिक्कत और घर की ऊर्जा लोगों के लिए बड़ी चिंता बन गई है. कई बार मेहनत करने के बावजूद धन की कमी बनी रहती है और समझ नहीं आता कि समस्या कहां से शुरू हो रही है. वास्तु शास्त्र में यह माना जाता है कि घर के अलग-अलग हिस्सों की दिशा हमारी लाइफ पर असर डालती है. खासकर साउथ ईस्ट दिशा, जो कि पैसे और संपत्ति से जुड़ी मानी जाती है, अगर वहां टॉयलेट हो या किसी तरह की गड़बड़ी हो तो धन आने की राह रुक सकती है. इसके सही ट्रीटमेंट से पैसों की समस्या कम हो सकती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. इस आर्टिकल में हम आपको आसान और असरदार उपाय बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप घर की साउथ ईस्ट दिशा को सही कर सकते हैं और लक्ष्मी जी के आगमन के लिए रास्ता खोल सकते हैं. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी, वास्तु विशेषज्ञ एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट हिमाचल सिंह.
साउथ ईस्ट दिशा के टॉयलेट से होने वाली दिक्कत
साउथ ईस्ट दिशा पैसे और आर्थिक तरक्की की होती है, अगर इस दिशा में टॉयलेट बना हो तो यह धन की ऊर्जा को नष्ट करता है. लोग मेहनत करते हैं लेकिन पैसा जल्दी खर्च हो जाता है या काम में रुकावट आती है. इसे नजरअंदाज करना लंबे समय में बड़ी समस्या बन सकती है.
आसान वास्तु उपाय
1. लाल टेप का इस्तेमाल: टॉयलेट या बाथरूम के फर्श पर 3 इंच चौड़ी लाल रंग की टेप लगाएं. यह नकारात्मक ऊर्जा को रोकने में मदद करती है.
2. साफ-सफाई और खुशबू: टॉयलेट हमेशा साफ और खुशबूदार रखें. गंदगी और बदबू पैसों की तरक्की में बाधा डालती है.
3. साउथ ईस्ट में पौधा लगाएं: अगर संभव हो तो इस दिशा में छोटे पौधे या बर्तन में हरा पौधा रखें. यह ऊर्जा को संतुलित करता है.
4. धातु का सजावट आइटम: टॉयलेट के पास या साउथ ईस्ट में हल्के धातु के छोटे आइटम रखें. इससे धन की सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.
5. दर्पण का प्रयोग: टॉयलेट के अंदर या बाहर दर्पण इस तरह लगाएं कि नकारात्मक ऊर्जा घर के अंदर न फैले.

उपाय अपनाने के फायदे
इन आसान उपायों को अपनाने से पैसों की समस्या धीरे-धीरे कम होती है. घर में ऊर्जा संतुलित रहती है और लक्ष्मी जी का वास बढ़ता है. इसके साथ ही कामकाज में स्थिरता और खुशहाली आती है.
सेहत, रिलेशनशिप, लाइफ या धर्म-ज्योतिष से जुड़ी है कोई निजी उलझन तो हमें करें WhatsApp, आपका नाम गोपनीय रखकर देंगे जानकारी.
About the Author
मीडिया की दुनिया में मेरा सफर एक रेडियो जॉकी के रूप में शुरू हुआ था, जहां शब्दों की ताकत से श्रोताओं के दिलों तक पहुंच बनाना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि रही. माइक के पीछे की यह जादुई दुनिया ही थी जिसने मुझे इलेक्ट्र…और पढ़ें







