Saturday, October 18, 2025
33 C
Surat

Sri Lakshmi Kuberar mandir Rathinamangalam | इस मंदिर में एक साथ दर्शन देते हैं मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर


Last Updated:

दिवाली के पर्व की शुरुआत हो चुकी है और इस दिन माता लक्ष्मी और कुबेर देव की पूजा अर्चना की जाती है. भारत में एक ऐसा मंदिर है, जहां माता लक्ष्मी और कुबेर देव की एक साथ पूजा होती है. साथ ही खास बात यह है कि कुबेर देव की पूजा एक खास रंग का इस्तेमाल किया जाता है. आइए जानते हैं इस मंदिर के बारे में…

ख़बरें फटाफट

इस मंदिर में एक साथ दर्शन देते हैं मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर

Sri Lakshmi Kuberar Mandir: दीपावली महापर्व की शुरुआत हो चुकी है और इन त्योहारों पर विशेष रूप से मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा की जाती है. दोनों को ही धन का देवता माना जाता है, लेकिन तमिलनाडु में एक ऐसा मंदिर है, जहां मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर एक साथ भक्तों को दर्शन देते हैं. यह दक्षिण भारत का प्रसिद्ध मंदिर है, जहां मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर एक साथ विराजमान हैं. यह मंदिर है तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के रत्नमंगलम और वंडालूर के पास श्रीलक्ष्मी कुबेर मंदिर.

दर्शन करने से धन-धान्य में होती है वृद्धि
श्रीलक्ष्मी कुबेर मंदिर को दीपावली के दिन फूलों से सजाकर मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर को प्रसन्न करने के लिए खास अनुष्ठान किए जाते हैं. माना जाता है कि दीपावली के दिन जो भक्त मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा करता है, तो उसकी झोली धन-धान्य और समृद्धि से भर जाती है. दीपावली और धनतेरस के मौके पर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखी जाती है, जो अपनी आर्थिक तंगी से निकलने के लिए मां लक्ष्मी के दर पर आते हैं.

मंदिर में अकेले नहीं है भगवान कुबेर
मंदिर में मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की प्रतिमा काले पत्थर से बनाई गई है, और मंदिर में भगवान कुबेर अकेले नहीं बल्कि अपनी पत्नी सिद्धरानी के साथ विराजित हैं. तीनों प्रतिमाओं के पास धन को आकर्षित करने वाली मछली और कछुए की प्रतिमा रखी गई है. मछली और कछुए को धन-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है, लोग आमतौर पर भी घर में क्रिस्टल का कछुआ रखते हैं. ये भी कहा जाता है कि मछलियों को आटा खिलाने से धन में वृद्धि होती है और घर सुख-समृद्धि से भर जाता है.

कुबेर भगवान की पूजा में इस रंग का होता है इस्तेमाल
मंदिर की मान्यता है कि भगवान कुबेर को प्रसन्न करने के लिए हरे रंग का इस्तेमाल होता है. भक्त हरे रंग का कपड़ा भी भगवान कुबेर को अर्पित करते हैं और हरी पत्तियां और फूल भी चढ़ाते हैं. वहीं, मां लक्ष्मी को कमल के फूल सबसे ज्यादा प्रिय हैं और पूजा में कमल के फूल जरूर रखे जाते हैं. पर्यटन की दृष्टि से भी मंदिर बहुत खास है क्योंकि मंदिर 4,000 वर्ग फुट में बना है और मंदिर को बनाने में 30 लाख रुपये से ज्यादा लगे हैं. मंदिर का निर्माण राजलक्ष्मी कुबेर ट्रस्ट ने कराया है, जो आज भी मंदिर की देखरेख कर रहा है.

homedharm

इस मंदिर में एक साथ दर्शन देते हैं मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर

Hot this week

Topics

Dhanteras 2025 | Mahalakshmi Darshan | Dhanteras Festival Celebration | Dhanteras Darshan Updates

Last Updated:October 18, 2025, 18:04 ISTDhanteras Kailadevi Mandir...

Govardhan Puja। गोवर्धन पूजा पर श्रीकृष्ण चालीसा पाठ के लाभ और सही विधि

दिवाली के अगले दिन मनाई जाने वाली गोवर्धन...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img