Saturday, November 22, 2025
26 C
Surat

Sri Venugopalaswamy Temple Know interesting facts and history about Venugopalaswamy Mandir mysore | 70 साल तक पानी में डूबा रहा यह कृष्ण मंदिर, आज भी भक्तों को सुनाई देती है बांसुरी की आवाज


Last Updated:

Sri Venugopalaswamy Temple: वैसे तो आपने यशोदा नंदन कृष्ण कन्हैया के कई मंदिरों के दर्शन किए होंगे लेकिन कर्नाटक भगवान वासुदेव का एक ऐसा मंदिर है, जहां आज भी भक्तों को बांसुरी की आवाज सुनाई देती है. ये आवाज कहां से आती है, किसी को नहीं पता. बताया जाता है कि इस मंदिर का निर्माण 12वीं सदी में किया गया था. आइए जानते हैं भगवान कृष्ण के इस मंदिर की खास बातें…

70 साल तक पानी में डूबा रहा यह कृष्ण मंदिर, भक्तों को सुनाई देती है ये आवाज

देश में भगवान श्रीकृष्ण के ऐसे कई मंदिर हैं, जो अपने रहस्य और चमत्कारों के लिए जाने जाते हैं. मंदिर की धार्मिक मान्यताएं ही भक्तों को उनके आराध्य से जोड़ने का काम करती हैं. ऐसा ही आध्यात्म और चमत्कार से जुड़ा है कर्नाटक का वेणुगोपाल स्वामी मंदिर. माना जाता है कि आज भी इस मंदिर में भक्तों को भगवान श्री कृष्ण की बांसुरी की मधुर आवाज सुनाई देती है. इस मंदिर में पूजा-पाठ व दर्शन करने मात्र से ही सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं और सभी पाप भी नष्ट हो जाते हैं. बताया जाता है कि इस मंदिर का निर्माण 12वीं सदी में किया गया था. आइए जानते हैं भगवान कृष्ण के इस मंदिर की खास बातें…

मंदिर से आती है बांसुरी की आवाज
कर्नाटक के मैसूर जिले के पास होसा कन्नमबाड़ी नाम के गांव में वेणुगोपाल स्वामी मंदिर है. इस मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की बांसुरी बजाते हुए उनकी मूर्ति की पूजा होती है. भगवान का रंग श्याम है और सुंदर फूलों से उनका श्रृंगार होता है. इस मंदिर को लेकर भक्तों का अनुभव रहा है कि जब भी वहां कोई दर्शन के लिए जाता है, तो बांसुरी की आवाज आती है, लेकिन आवाज कहां से आती है, ये बात आज भी रहस्य बनी हुई है.

70 सालों तक पानी में डूबा रहा मंदिर
वेणुगोपाल स्वामी मंदिर इसलिए भी खास है, क्योंकि यह 70 सालों तक पानी में डूबा रहा, लेकिन फिर भी मंदिर को खास नुकसान नहीं हुआ. मंदिर सफेद ग्रेनाइट पत्थरों से बना है और मंदिर के स्तंभों और दीवारों पर पारंपरिक होयसल की वास्तुकला देखने को मिलती है. मंदिर का निर्माण 12वीं वीं सदी में होयसल वंश द्वारा किया गया था. मंदिर के अंदर कई छोटे-छोटे मंदिर और ऐतिहासिक विरासत को दिखाती रॉयल रथ देखने को मिल जाएगी. पूरे मंदिर के निर्माण में सफेद मार्बल का इस्तेमाल किया गया है. फर्श से लेकर नक्काशी तक सब कुछ सफेद मार्बल पर की गई है.

मंदिर को किया गया विस्थापित
साल 1909 में सर एम. विश्वेश्वरैया द्वारा कृष्णा राजा सागर बांध परियोजना की शुरुआत हुई और तब मूल मंदिर कन्नमबाड़ी में था. बांध परियोजना के पूरा होते-होते पूरा गांव और मंदिर पानी में डूब गया था. तब राजा कृष्ण राजा वाडियार चतुर्थ ने गांव को दोबारा बसाने की कोशिश की और गांव और मूल मंदिर को दूसरी जगह विस्थापित किया गया. इस जगह को होसा कन्नमबाड़ी का नाम दिया गया. डूबने के बाद भी मंदिर को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ था. मंदिर को विस्थापित करने का काम खोडे फाउंडेशन ने किया था.

authorimg

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

70 साल तक पानी में डूबा रहा यह कृष्ण मंदिर, भक्तों को सुनाई देती है ये आवाज

Hot this week

Topics

instant bun dosa recipe। फ्लफी बन डोसा कैसे बनाएं

Bun Dosa Recipe: डोसा तो हमने सभी ने...

Jupiter in 7th house effects। बृहस्पति सातवें भाव फल

Jupiter In 7th House: जन्मपत्री में सातवां भाव...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img