Tuesday, April 22, 2025
29 C
Surat

Surya Arghya Niyam: कहीं आप भी इस वक्त तो नहीं करते सूर्य को जल अर्पित! यहां जानिए सही समय और नियम


Last Updated:

Surya ki Puja Kaise karein: सूर्य को जल अर्पित करने से पहले यह जरूरी है कि आपका शरीर शुद्ध और स्वच्छ हो, ताकि वह सूर्य की किरणों को अच्छी तरह अवशोषित कर सके. सूर्य के दर्शन होने पर ही जल अर्पित करना चाहिए, क्यो…और पढ़ें

कहीं आप भी इस वक्त तो नहीं देते सूर्य को जल! यहां जानिए सही समय और नियम

सूर्य को जल अर्पित करने का नियम

हाइलाइट्स

  • सूर्य को उगते समय जल अर्पित करें.
  • तांबे के लोटे से जल अर्पित करें.
  • जल में हल्दी, चावल, कुमकुम मिलाएं.

Surya Arghya Niyam: सूर्य देव को रोजाना जल चढ़ाना बेहद लाभकारी होता है, लेकिन बहुत से लोगों को इसकी सही विधि और नियमों की जानकारी नहीं होती. कई बार लोग जाने-अनजाने ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे उन्हें सूर्य देव को जल अर्पित करने का पूर्ण फल नहीं मिल पाता. ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री अनिल शर्मा बता रहे हैं सूर्य को जल चढ़ाने के सही नियम और विधि के बारे में. अगर कोई व्यक्ति सूर्य देव को जल चढ़ा रहा है तो इन महत्वपूर्ण नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए.

सूर्य को जल चढ़ाने का सही समय
कुछ लोग कहते हैं कि अगर उनकी बिल्डिंग या घर से सूर्य नहीं दिखता तो वे मुख्य दिशा की ओर मुख करके जल चढ़ा देते हैं. लेकिन सूर्य को प्रत्यक्ष रूप से देखकर जल अर्पित करना अधिक लाभकारी होता है. खासतौर पर, उगते हुए सूर्य को जल अर्पित करना सबसे उत्तम माना गया है जब सूर्य लालिमा लिए हुए होता है. जब सूर्य की किरणें तेज हो जाती हैं उस समय जल अर्पित करने से पूर्ण लाभ नहीं मिलता.

ऐसे अर्पित करें जल
जब जल अर्पित करें तो यह ध्यान रखें कि यदि कुछ छींटें आपके पैरों पर गिर जाएं तो कोई दोष नहीं लगता. यह केवल एक अंधविश्वास है कि इससे पाप लगता है. जल चढ़ाते समय लोटे को सिर के ऊपर रखें और उसके निचले भाग को देखें. धीरे-धीरे जल अर्पित करें और अपनी दृष्टि वहीं बनाए रखें. इससे सूर्य की किरणें आपके शरीर में प्रवेश करेंगी और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करेंगी. इस दौरान सूर्य मंत्र का जाप करें.

ये भी पढ़ें- Astro Tips: पति-पत्नी में हमेशा रहती है तकरार? ये ज्योतिष उपाय दूर कर देंगे सभी गिले-शिकवे, रिश्ते हो जाएंगे मधुर!

तांबे के लोटे का उपयोग करें
सूर्य देव को जल हमेशा तांबे के लोटे से अर्पित करें. अगर तांबे का लोटा उपलब्ध न हो, तो मिट्टी के पात्र का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन प्लास्टिक या स्टील के बर्तन से जल अर्पित करना उचित नहीं है.

जल में क्या मिलाना चाहिए?

  • सूर्य को जल अर्पित करते समय हल्दी, चावल के कुछ दाने, कुमकुम, रोली, लाल फूल या लाल चंदन मिलाया जा सकता है.
  • कुमकुम या लाल चंदन मिलाने से लाल रंग की ऊर्जा प्राप्त होती है.
  • कुछ लोग जल में गुड़ या चावल भी मिलाते हैं, लेकिन इनका कोई विशेष प्रभाव नहीं होता क्योंकि सूर्य को जल चढ़ाने का संबंध प्रकाश से होता है न कि मिठास या अन्य खाद्य पदार्थों से.

प्रतिदिन एक ही समय पर जल अर्पित करें
आपने जल अर्पित करने की आदत बना ली है तो इसे नियमित रूप से करें. कोशिश करें कि रोज़ लगभग एक ही समय पर जल अर्पित करें.

ये भी पढ़ें- फ्लर्ट करने में माहिर होते हैं इस मूलांक के लड़के ! जहां जाते हैं अपनी बातों से सबको कर लेते हैं इंप्रेस

स्वच्छ और ताजा जल का ही प्रयोग करें
सूर्य को जल अर्पित करने के लिए हमेशा ताज़ा और स्वच्छ जल का उपयोग करें. गंदे या ठहरे हुए पानी का प्रयोग न करें.

homeastro

कहीं आप भी इस वक्त तो नहीं देते सूर्य को जल! यहां जानिए सही समय और नियम

Hot this week

Topics

Virgo Horoscope Today in Hindi

Last Updated:April 23, 2025, 03:31 ISTKanya Rashifal Today:...

God resides in this village shivling unique story know

Last Updated:April 22, 2025, 14:12 ISTउघरा गांव के...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img