Friday, September 26, 2025
26 C
Surat

Surya Budh Yuti 2025: आज से धनु में सूर्य-बुध युति, बुधादित्य योग से इन 4 राशिवालों की लगेगी लॉटरी, धन से भरेगी तिजोरी!



ग्रहों के राजकुमार बुध का गोचर आज 4 जनवरी को है. बुध ग्रह आज दोपहर 12 बजकर 11 मिनट पर धनु में गोचर करेगा. इसमें ग्रहों के राजा सूर्य पहले से ही मौजूद हैं. ऐसे में धनु राशि में सूर्य और बुध की युति होने से बुधादित्य राजयोग का निर्माण होगा. यह बुधादित्य राजयोग 4 जनवरी से 14 जनवरी को सुबह 9 बजकर 3 मिनट तक रहेगा. 10 दिनों तक बनने वाले बुधादित्य राजयोग से 4 राशि के लोगों को धन लाभ होने की उम्मीद है. सूर्य और बुध की युति से इन लोगों के जीवन में सुखद बदलाव देखने को मिल सकते हैं. उज्जैन के महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिषाचार्य डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी बता रहे हैं कि सूर्य और बुध की युति से किन 4 राशिवालों की लॉटरी लगने वाली है?

सूर्य-बुध युति 2025: ये 4 राशिवाले 10 दिनों तक करेंगे मौज!
वृषभ: सूर्य-बुध युति का शुभ प्रभाव वृषभ राशि के लोगों पर देखने को मिलेगा. बुधादित्य राजयोग से आपके मन की कोई मुराद पूरी हो सकती है. सूर्य और बुध के शुभ प्रभाव से नौकरी और बिजनेस में धन लाभ के योग बनेंगे. आपके पास एक से अधिक आमदनी के स्रोत हो सकते हैं.

जो लोग शिक्षा और प्रतियोगिता से जुड़े हुए हैं, उनके लिए ये 10 दिन महत्वपूर्ण हैं, उनको सफलता मिल सकती है. आप पर परिवार के बड़े लोगों की कृपा रहेगी. आपका पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा.​ रिश्ते मधुर रहेंगे.

कन्या: सूर्य-बुध युति से कन्या राशि के लोगों को जबरदस्त फायदा हो सकता है. जो लोग बेरोजगार हैं या नौकरी पाना चाहते हैं, उन लोगों के लिए अनुकूल समय होगा. आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है. अपने प्रयासों को कम न करें. आपको नई जॉब का प्रस्ताव मिल सकता है. नौकरीपेशा लोगों की स्थिति मजबूत रहेगी, उनको बॉस से मदद मिलेगी.

इस बीच आपका दांपत्य जीवन भी सुखद रहेगा. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. धन के मामले में भी स्थितियां अनुकूल दिख रही हैं. आपको अचानक धन लाभ हो सकता है. इस समय में आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है.

तुला: सूर्य-बुध युति से बना बुधादित्य राजयोग तुला राशि के लिए शुभ फलदायी होने वाला है. आप अपने हाथ में जो काम लेंगे, उसमें सफलता मिलने की संभावना है. इस बीच आपका सोशल नेटवर्क मजबूत होगा और आपकी प्रभावशाली लोगों से मुलाकात हो सकती है, जिसका भविष्य में लाभ होगा.

धन प्राप्ति की दृष्टि से भी यह समय अच्छा कहा जा सकता है. आपका रूका हुआ धन मिल सकता है. आर्थिक स्थिति में तेजी से सुधार होने की उम्मीद है. अपने करियर और पारिवारिक जीवन में संतुलन स्थापित करने में कामयाब रहेंगे. आपकी बुद्धि और निर्णय क्षमता सही रहेगी.

मीन: बुधादित्य राजयोग मीन राशि के जातकों के लिए भी शुभ फलदायी होगा. सूर्य और बुध के शुभ प्रभाव से आपके सुख और समृद्धि में बढ़ोत्तरी हो सकती है. घर में धन और धान्य की कोई कमी नहीं रहेगी. आप पर किस्मत मेहरबान रहेगी. भाग्य का पूरा साथ मिलता हुआ दिख रहा है.

4 जनवरी से 14 जनवरी के बीच करियर में आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है, जिसे आप पूरी करने में कोई कसर नहीं छोड़ें. इसमें आपको सहकर्मियों और वरिष्ठ अधिकारियों की मदद मिलेगी. इस समय में आपकी लोगों से मुलाकात होगी और मान-सम्मान बढ़ेगा.

Hot this week

Kanpur Vaishno Devi Temple। कानपुर वैष्णो देवी मंदिर

Last Updated:September 26, 2025, 07:01 ISTNavratri 2025 Special:...

Topics

Kanpur Vaishno Devi Temple। कानपुर वैष्णो देवी मंदिर

Last Updated:September 26, 2025, 07:01 ISTNavratri 2025 Special:...

नवरात्रि की चतुर्थी तिथि पर सुनें मां कूष्मांडा की कथा, सब संकट हर लेंगी मातारानी

https://www.youtube.com/watch?v=LYAvfJrrcnIधर्म Maa Kushmanda Katha: नवरात्रि की चतुर्थी तिथि 26...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img