साक्षात् देव कहे जाने वाले भगवान सूर्य का गोचर कन्या राशि में 16 सितंबर को शाम 7 बजकर 52 मिनट पर होगा. वे 1 माह तक कन्या राशि में विराजमान रहेंगे. 16 सितंबर से 17 अक्टूबर तक सूर्य कन्या राशि में हैं. सूर्य के इस राशि परिवर्तन से कन्या और सिंह समेत 4 राशि के लोगों के सुनहरे दिन आ सकते हैं. उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव होने की उम्मीद है. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं कि कन्या में सूर्य गोचर का किन 4 राशियों पर क्या सकारात्मक प्रभाव होगा?
कन्या में सूर्य गोचर 2024: 4 राशियों की चमकेगी किस्मत!
सिंह: आपकी राशि के स्वामी ग्रह सूर्य देव हैं और उनका गोचर आपके लिए सुखद और शुभ फलदायी हो सकता है. नौकरीपेशा और बिजनेस करने वालों को करियर में नए अवसर प्राप्त होंगे और आप पहले से अधिक आगे बढ़ सकते हैं.
खासतौर से वे लोग जो कोई पारिवारिक बिजनेस से जुड़े हैं, उनके लिए यह समय अनुकूल रहेगा. आप 16 सितंबर से 17 अक्टूबर के बीच नई योजनाओं को लागू करते हैं तो आपको बड़े लाभ मिलने की संभावना है. आपको अपने वरिष्ठ लोगों का आदर करना चाहिए, इससे लाभ होगा.
यह भी पढ़ें: सितंबर में 3 बड़े ग्रहों का गोचर, 4 राशिवालों पर होगा शुभ प्रभाव, बढ़ेगी सुख-समृद्धि, नए मकान का योग!
कन्या: सूर्य का गोचर कन्या राशि में ही होने वाला है. सूर्य के शुभ प्रभाव से आपका मनोबल मजबूत होगा और आप किसी भी काम में बढ़चढ़कर हिस्सा लेंगे. आप में गजब का आत्मविश्वास और उत्साह नजर आएगा. आपके अंदर एनर्जी की कमी महसूस नहीं होगा. सूर्य का सकारात्मक प्रभाव आपको करियर में भी आगे बढ़ने में मदद कर सकता है.
जो लोग शिक्षा और प्रतियोगिता से जुड़े हुए हैं, उनको लोगों को इस दौरान कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है, जिससे परिवार में खुशहाली आएगी. आपके यश और कीर्ति में वृद्धि होगी. दांपत्य जीवन ठीक रहेगा.
वृश्चिक: सूर्य का राशि परिवर्तन वृश्चिक राशि के लोगों के लिए सकारात्मक बदलाव वाला रहेगा. सूर्य देव की कृपा से आपको बिजनेस में मुनाफा कमाने का मौका मिल सकता है. व्यापारी वर्ग के लिए यह गोल्डन टाइम होगा. आपको कोई बड़ा प्रस्ताव या डील मिल सकता है.
नौकरीपेशा लोगों को आय में बढ़ोत्तरी हो सकती है. आपको कई प्रकार के और भी लाभ मिल सकते हैं. इन 30 दिनों में आप इनकम को बढ़ाने के लिए कोई और काम भी कर सकते हैं. इससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधारा होगा. धन की कमी दूर हो सकती है.
यह भी पढ़ें: बुध ने किया है राशि परिवर्तन, कर्क समेत 4 राशिवाले रहें सावधान! सेहत और धन हानि की आशंका
धनु: सूर्य का गोचर धनु राशि के लोगों के लिए लकी साबित हो सकता है. 16 सितंबर से आपको भाग्य का साथ मिल सकता है. इसकी वजह से आपको कार्य में सफलता प्राप्त होगी. नौकरी और बिजनेस करने वाले लोगों को लाभ के नए अवसर मिलेंगे. इस दौरान आपके लिए गए निर्णय सराहनीय और सफलतादायक हो सकते हैं.
सूर्य देव की कृपा से आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. योग और व्यायाम करना सेहत के लिए ठीक रहेगा. खानपान सही रखना होगा. परिवार में आपका प्रभाव बढ़ सकता है. आपको अपने काम में पिता का सहयोग और सुझाव प्राप्त होगा.
FIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 07:11 IST