अयोध्या : वैसे तो वैज्ञानिक दृष्टि से सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है लेकिन धार्मिक दृष्टि से इसे बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रहण के बारे में विस्तार से बताया गया है. जब भी पृथ्वी, चंद्रमा और सूर्य एक सीध में आ जाते हैं तो सूर्य ग्रहण लगता है. चंद्रमा तब पृथ्वी और सूर्य के बीच में होता है. इससे सूर्य से आने वाला प्रकाश बाधित हो जाता है. भारतीय समय के अनुसार 2 अक्टूबर को रात 9:13 बजे से यह सूर्य ग्रहण शुरू होगा और 3 अक्टूबर सुबह 3:17 तक दिखाई देगा.
हिंदू धार्मिक मान्यता के अनुसार सूर्य ग्रहण के समाप्त होने के बाद स्नान आदि करने के बाद श्रद्धा अनुसार गरीबों में दान करना बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. कहा जाता है कि ऐसा करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि भी होती है और भगवान सूर्य देव की कृपा भी प्राप्त होती है तो चलिए आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं कि सूर्य ग्रहण लगने के बाद किन चीजों का दान करना चाहिए.
कब लगेगा सूतक काल?
दरअसल अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि हिंदू पंचांग के अनुसार आश्विन माह की अमावस्या यानी 2 अक्टूबर को साल का अंतिम सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. भारतीय समय के अनुसार 2 अक्टूबर को रात 9:13 बजे से यह सूर्य ग्रहण शुरू होगा और 3 अक्टूबर सुबह 3:17 तक दिखाई देगा. यह ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा जिसकी वजह से भारत में इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. सूर्य ग्रहण के समाप्त होने के बाद स्नान आदि करने के बाद श्रद्धा अनुसार गरीब लोगों में दान करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है और सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है.
सूर्य ग्रहण के बाद करें इन चीजों का दान
⦁ सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान कर पूजा-अर्चना करें. साथ ही अपनी श्रद्धा अनुसार गरीब लोगों को चना, गेहूं, गुड़ और दाल का दान करें. धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से जातक को सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होती है और सूर्य ग्रहण के प्रभाव से मुक्ति मिलती है.
⦁ इसके अलावा सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद केले, बेसन के लड्डू और पेड़े का भी दान करना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से जातक को सभी तरह के दुख और दर्द दूर मुक्ति मिलती है. साथ ही सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.
⦁ सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद लाल रंग का वस्त्र दूध और चावल का भी दान कर सकते हैं ऐसा करने से जीवन में चल रही तमाम तरह की परेशानियों से मुक्ति मिलती है .
सूर्य ग्रहण के बाद करें यह कार्य
पंडित कल्कि राम बताते हैं कि सूर्य ग्रहण की अवधि के बाद घर में झाड़ू लगाएं और गंगाजल का छिड़काव कर शुद्ध करें. माना जाता है कि इस कार्य को करने से घर में सूर्य ग्रहण की नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश नहीं होता है.
FIRST PUBLISHED : September 30, 2024, 12:47 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.