Home Dharma Surya Grahan 2025: राशि अनुसार दान से खुलेंगे भाग्य के द्वार, बरसेगी...

Surya Grahan 2025: राशि अनुसार दान से खुलेंगे भाग्य के द्वार, बरसेगी पितरों की कृपा, उज्जैन के ज्योतिषी से जानें

0


Surya Grahan Rashi Anusar Daan: हिंदू धर्म में ग्रहण को अशुभ माना गया है. इस बार 2025 का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण 21 सितंबर को लगने वाला है. सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण के दौरान कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता है. ग्रहण के बाद स्नान, दान आदि की परंपरा है, ताकि ग्रहण के दुष्प्रभावों से बचा जा सके. ग्रहण के दौरान वातावरण में नकारात्मकता बढ़ जाती है, जिससे लोगों के जीवन और मानसिक स्थिति पर बुरा असर पड़ता है.

आश्विन माह की अमावस्या पर लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. इसलिए इसका सूतक यहां मान्य नहीं होगा. फिर भी, इसके प्रभाव को नकारा नहीं जा सकता. उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार, मान्यता है कि सूर्य ग्रहण के बाद स्नान के बाद राशि अनुसार दान जरूर करना चाहिए. इससे सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. सूर्यदेव की कृपा प्राप्त होती है. पितर भी प्रसन्न होते हैं.

भारत में दृश्य होगा या नहीं?
साल का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण 21 सितंबर को लगने जा रहा है. यह आंशिक ग्रहण होगा. भारतीय समय के अनुसार 21 सितंबर को रात में 10:59 बजे ग्रहण शुरू होकर देर रात 03:23 बजे के लगभग तक चलेगा. हालांकि, ये सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. इस कारण सूतक काल के नियम भी भारत में लागू नहीं होंगे.

सूर्य ग्रहण राशि अनुसार दान
मेष – इस राशि के जातक को सूर्य ग्रहण के दिन लाल रंग के वस्त्र दान करना बेहद शुभ रहेगा. ऐसा करने से रुके हुए कार्य जल्द ही शुरू हो जाएंगे.

वृषभ – सूर्य ग्रहण के दिन इस राशि के जातक को चावल, चीनी और दूध का दान करना चाहिए. ऐसा करने से मानसिक शांति मिलती है.

मिथुन – भगवान सुर्य की विशेष कृपा पाने के लिए इस राशि के जातक को ग्रहण के अशुभ परिणाम से बचने के लिए साबुत मूंग का दान करना शुभ रहेगा.

कर्क – इस राशि के जातक को सूर्य ग्रहण के दिन सफेद रंग के वस्त्र दान करना शुभ फल की प्राप्ति करवाएगा.

सिंह – सूर्य ग्रहण के दिन इस राशि के जातक को गुड़, मूंगफली और मसूर दाल गरीबों में दान करना चाहिए. इससे शुभ फल की प्राप्ति होती है.

कन्या – इस राशि के जातक को आने वाले ग्रहण के दिन मौसमी फल और सब्जी दान करना उत्तम फल की प्राप्ति करवाएगा.

तुला – सूर्य ग्रहण के दिन इस राशि के जातक को गरीबों में खीर बनाकर वितरित करना शुभ रहेगा.

वृश्चिक – इस राशि के जातक को सूर्य ग्रहण के दिन अशुभ परिणाम से बचनें के लिए गरीबों में अन्न का दान करना उत्तम रहेगा.

धनु – इस राशि के जातक को चाहिए कि इस दिन पारिवारिक विवाद से छुटकारा पाने के लिए गरीबों में केसर युक्त दूध राहगीरों में वितरित करें.

मकर – सूर्य ग्रहण के दिन इस राशि के जातक को चाहिए कि शनि मंदिर में काले तिल और तेल भेंट करें. ऐसा करने से शत्रु बाधा से मुक्ति मिलेगी.

कुंभ – इस राशि के जातको को ग्रहण के दिन रोगी से छुटकारा पाने के लिए गरीबों में कपड़े और चप्पल दान करें.

मीन – सूर्य ग्रहण के दिन इस राशि के जातक को केले, बेसन के लड्डू और पेड़े का दान करना चाहिए.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version