Last Updated:
साल का पहला सूर्यग्रहण चैत्र अमावस्या पर लगेगा. इस दिन शनि अमावस्या भी है. सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य मूलमंत्र का जाप शुभ माना जाता है. ग्रहण 29 मार्च 2025 को दोपहर 2:21 से शाम 6:16 तक रहेगा.

Surya Grahan Mantra Jaap: साल के पहले सूर्य ग्रहण पर करें इन विशेष मंत्रों का जाप, हर कार्य होंगे सिद्ध, मिलेगी करियर में सफलता!
हाइलाइट्स
- साल का पहला सूर्यग्रहण 29 मार्च 2025 को लगेगा.
- सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य मूलमंत्र का जाप शुभ माना जाता है.
- मंत्र जाप से कार्य सिद्धि और करियर में सफलता मिलती है.
Surya Grahan Mantra Jaap: चैत्र अमावस्या के दिन साल का पहला सूर्यग्रहण लगने वाला है. इस दिन शनि अमावस्या भी पड़ रही है, इसलिए ज्योतिष की दृष्टि से इसे बेहद विशेष माना जाता रहा है. मान्यताओं के अनुसार सूर्य ग्रहण के दिन दान-पुण्य करना बेहद शुभ माना जाता है, इसके साथ ही अगर इस दिन कुछ विशेष उपाय या मंत्र जाप किया जाए तो जातक पर ग्रहण के प्रभाव से राहत मिलती है.
वहीं अगर धार्मिक मान्यताओं की बात करें तो सूर्य ग्रहण के दौरान अगर सूर्य के मूलमंत्रों का जाप करें तो व्यक्ति के समस्त कार्य सिद्ध हो सकते हैं. इसके साथ ही जातक के आत्मविश्वास से लेकर कारोबार तक सभी कार्यों में शुभ फलों की प्राप्ति होती है. तो आइए जानते हैं पंडित रमाकांत मिश्रा के अनुसार सूर्य ग्रहण के दौरान कौन-कौन से मंत्रों का जाप करना लाभदायक होता है.
कब लगेगा सूर्य ग्रहण
साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च के दिन लगेगा. सूर्य ग्रहण 29 मार्च की दोपहर लगभग 2 बजकर 21 मिनट से शुरू होगा और शाम को 6 बजकर 16 मिनट पर समाप्त होगा.
कार्यों को सिद्ध करने के लिए करें इस मंत्र का जाप
सूर्य मूलमंत्र
ऊँ ह्रीं घृणि सूर्य आदित्य: श्रीं।
यह सूर्य ग्रह का मूलमंत्र है, मान्यताओं के अनुसार सूर्य ग्रहण के साथ इन मूलमंत्र का जाप करना शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं. इन मंत्रों का जाप शुरू करने से पहले आप स्नान करें और फिर इसके बाद ध्यान करें. ध्यान करने के बाद मंत्रों का जाप किसी एकांत जगह पर या पूजा स्थल पर बैठकर कार्य करें. लेकिन इन मंत्रों का जाप करने से पहले आपको अपने इष्ट देवता को प्रसन्न करना या उनका आवाह्न करना बेहद जरूरी है.
यह भी पढ़ें- Chaitra Month Tulsi Upay: चैत्र के महीने में करें तुलसी का छोटा उपाय, बदल जाएगा भाग्य! वैवाहिक जीवन में आएंगी खुशियां
सूर्यग्रहण के दौरान इन मंत्रों का करें जाप
तमोमय महाभीम सोमसूर्यविमर्दन.
हेमताराप्रदानेन मम शान्तिप्रदो भव॥
अर्थः अन्धकाररूप महाभीम चंद्र-सूर्य का मर्दन करने वाले राहु! सुवर्णतारा दान से मुझे शान्ति प्रदान करें.
विधुन्तुद नमस्तुभ्यं सिंहिकानन्दनाच्युत.
दानेनानेन नागस्य रक्ष मां वेधजाद्भयात्॥
अर्थः सिंहिकानंदन अच्युत! हे विधुन्तुद, नाग के इस दान से ग्रहणजनित भय से मेरी रक्षा करो।
सूर्यग्रहण के दिन इस मंत्र का जप करने से घर में खुशहाली आती है साथ ही करियर में सफलता भी प्राप्त होती है. बता दें कि इन मंत्रों का जाप आप प्रतिदिन या फिर प्रत्येक रविवार को भी कर सकते हैं.