वाराणसी: नौ ग्रहों में सूर्य ग्रह का अपना विशेष स्थान है. इन्हें ग्रहों का राजा भी कहते है. सूर्य को पिता का कारक ग्रह भी माना जाता है. सूर्य देव साल में 12 बार राशि परिवर्तन करते हैं. दिसम्बर महीने में फिर सूर्य का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. ज्योतिषशात्र के मुताबिक, सूर्य अब वृश्चिक राशि से धनु राशि में प्रवेश करने वाले हैं. सूर्य के राशि परिवर्तन के साथ ही शादी विवाह, मुंडन जैसे मांगलिक कार्यो पर रोक लग जाएगी.
मौसम पर भी दिखेगा असर
काशी के ज्योतिषाचार्य स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि 15 दिसम्बर की रात को सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेंगे. धनु राशि में प्रवेश के साथ सूर्य कमजोर पड़ जाते हैं, जिसका असर सीधे तौर पर मौसम पर भी देखने को मिलता है. इस समय ठंड का प्रकोप देखने को मिलता है. वापस से जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं तो फिर से सभी मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं. अभी एक महीने मांगलिक कार्यों में रोक रहेगी.
15 दिसम्बर को सूर्य धनु राशि में करेंगे प्रवेश
वैदिक पंचांग के अनुसार, 15 दिसंबर की रात 10 बजकर 19 मिनट पर सूर्य वृश्चिक राशि से धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे और 14 जनवरी 2025 तक वें धनु राशि में ही रहेंगे. सूर्य के धनु राशि में प्रवेश के साथ खरमास की शुरुआत हो जाएगी. जिससे सभी मांगलिक कार्य पर 1 महीने के लिए रोक लगेगी. हिंदू धर्म में खरमास को शुभ कार्यों के लिए वर्जित महीना माना गया है. इस दौरान शादी-विवाह तो दूर मुंडन जैसे छोटे मांगलिक कार्य भी नहीं होते. सीधे एक महीने बाद जब खरमास खत्म होता है तब शुभ कार्य शुरू होते हैं.
इन तीन राशि वालों को होगा फायदा
सूर्य की स्थिति में बदलाव के साथ इसका असर हर राशि के जातकों के जीवन पर भी पड़ेगा. इससे कई राशि वालों को फायदा होगा. खासकर कन्या, धनु और मकर राशि वालों के लिए यह काफी शुभकारी होगा. सूर्य के राशि परिवर्तन से इनके व्यापार में वृद्धि के साथ इनकी किस्मत भी चमकेगी और इन्हें कई तरह के फायदे भी होंगे. इनके लिए आने वाले दिन अच्छे होंगे.
FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 08:59 IST
