Tuesday, October 14, 2025
27 C
Surat

Swapna Shastra: सपने में पीले चावल या रोली दिखना इस बात का है संकेत, ऐसे स्वप्न को बिलकुल ना करें नजरअंदाज


Last Updated:

Swapna Shastra: स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में देखी गई अच्छी और बुरी चीज व्यक्ति के जीवन पर भी असर डालती है.कुछ सपने ऐसे भी होते हैं जो कि आपको कामयाबी या सफलता के संदेश देने आते हैं

सपने में पीले चावल या रोली दिखना इस बात का संकेत, ना करें नजरअंदाज

Swapna Shastra: सपने में पीले चावल या रोली दिखना इस बात का है संकेत, ऐसे स्वप्न को बिलकुल ना करें नजरअंदाज

हाइलाइट्स

  • स्वप्न में पीले चावल देखना शुभ संकेत है.
  • स्वप्न में अंधकार देखना सफलता का संकेत है.
  • स्वप्न में अंत्येष्टि क्रिया देखना मांगलिक कार्य का संकेत है.

Swapna Shastra: प्रकृति मनुष्य को हर शुभ और अशुभ घटना होने के पहले प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष दोनों ही तरह से संकेत देने की कोशिश करती है. लेकिन जानकारी के अभाव में मनुष्य इन संकेतों को समझ नहीं पाता है. ऐसे ही कुछ संकेत मनुष्य को सपनों के जरिये मिलते हैं, लेकिन उन्हें ना समझ पाने के कारण हम अनदेखा कर देते हैं.

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में देखी गई अच्छी और बुरी चीज व्यक्ति के जीवन पर भी असर डालती है. कभी कभी लोग सपने में कुछ ऐसी चीजें देख लेते हैं जिनके कारण उनके मन में एक अजीब तरह का डर बैठ जाता है, तो वहीं कभी-कभी उन्हें सपने में कुछ ऐसे चीज नजर आती है जो उनके आने वाले कल को बदल कर रख देती है. आपको बता दें कि स्वप्नशास्त्र के अनुसार कुछ सपने ऐसे भी होते हैं जो कि आपको कामयाबी या सफलता के संदेश देने आते हैं. तो आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ अरविंद पचौरी से जानते हैं कि वो ऐसे कौन-कौन से सपने हैं जो कि मनुष्य के लिए बेहद शुभ माने जाते हैं.

सपने में मिलने वाले ये संकेत बेहद शुभ होते हैं

अंधकार देखना
यदि आप स्वप्न में खुद को अंधकार से घिरा पाते हैं तो घबराएं नहीं यह सपना अनुभव में जरूर भय पैदा करने वाला हो सकता है लेकिन स्वप्न शास्त्र में इसे देखना बेहद शुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में अंधकार देखने से संकेत मिलता है कि जल्द ही आपको किसी कार्य में सफलता मिलने वाली है, यह सपना अच्छे समय को भी दर्शाता है.

यह भी पढ़ें- Vastu Tips North Facing House: उत्तरमुखी मकान होते हैं बेहद शुभ, इन वास्तु टिप्स का रखेंगे ध्यान तो नहीं होगी धन की कमी

सपने में अंत्येष्टि क्रिया दिखना
अगर स्वप्न में अंत्येष्टि क्रिया दिखाई देती है तो यह एक शुभ संकेत माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में अंत्येष्टि क्रिया दिखना या आपका अंत्येष्टि क्रिया में सम्मिलित होना इस बात की ओर इशारा करता है कि जल्द ही आप किसी मांगलिक कार्य में सम्मिलित होने वाले हैं या आपके घर में कोई मांगलिक कार्य आयोजित किया जाएगा.

सपने में अकाल देखना
किसी व्यक्ति में स्वप्न में अकाल स्थिति या बंजर भूमि जैसी चीजें नजर आती हैं तो यह भी एक बेहद शुभ संकेत होता है. सपने में अकाल देखने का मतलब है कि आपकी जिंदगी धान-धान्य से भरपूर होने वाली है.

यह भी पढ़ें- Vastu Tips For Money: घर की दक्षिण दिशा में रख लें ये 3 चीजें, फिर देखें कैसे होती है नौकरी-व्यापार में तरक्की, कर्ज से मिलेगी मुक्ति!

सपने में पीले चावल या रोली का दिखना
अगर आपको स्वप्न में पीले अक्षत या रोली दिखाई देती या आप किसी को अक्षत और रोली लगते नजर आते हैं तो यह भी शुभ माना जाता है. स्वप्नशास्त्र के अनुसार यह संकेत करता है कि आपको हर परिस्थिति में सफलता मिलने वाली है.

homedharm

सपने में पीले चावल या रोली दिखना इस बात का संकेत, ना करें नजरअंदाज

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img