Wednesday, February 12, 2025
32 C
Surat

Tapeshwar Shri Ganesha Mandir here Lord Ganapati is doing penance since 600 years 51 thousand laddus will be offered on Sankat Chaturthi


Last Updated:

Tapeshwar Lord Shri Ganesha Temple: बुरहानपुर जिले के बोहरडा स्थित ताप्ती नदी के किनारे स्थित इस गणेश मंदिर में संकट चतुर्थी पर भव्य मेला आयोजित किया जाएगा. यहां पर भगवान श्री गणेश को 51 हजार लड्डू का भोग अर्पित किया जाएगा. यह मंदिर करीब 600…और पढ़ें

X

लड्डू

लड्डू जमाते समिति के सदस्य 

बुरहानपुर. मध्य प्रदेश में आज भी कई प्राचीन मंदिर मौजूद हैं, जिनकी अपनी अपनी महत्वता है. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के बोहरडा स्थित ताप्ती नदी के तट पर भगवान श्री गणेश का करीब 6 साल पुराना मंदिर है. यहां पर तापेश्वर भगवान श्री गणेश मंदिर हैं. यहां पर भगवान श्री गणेश साधना करते हुए विराजमान हैं. इस मंदिर पर संकट चतुर्थी के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन होता है, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल होते हैं. इस बार भी यहां पर 51 हजार लड्डू का भगवान श्री गणेश को भोग लगाया जाएगा.

मंदिर समिति ने दी जानकारी 
Bharat.one की टीम ने मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रशांत पाटिल और धनराज महाजन से बात की, तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह मंदिर करीब 600 साल पुराना भगवान श्री गणेश का मंदिर है. इस मंदिर की खासियत है कि यहां पर भगवान श्री गणेश की ऐसी प्रतिमा है कि जो साधना करते हुए विराजमान है. यह देश में दो ही प्रतिमा बताई जाती है. एक मुंबई में विराजमान है और दूसरी एक इस मंदिर में विराजमान है. यहां पर जिले के साथ अन्य राज्यों से भी भक्त दर्शन पूजन करने के लिए आते हैं. शादी विवाह और बच्चों के लिए मन्नत मांगते हैं. मन्नत पूरी होती है तो भगवान श्री गणेश को लड्डू का प्रसाद चढ़ाते हैं.

51 हजार लड्डू का लगेगा भोग 
मंदिर समिति के प्रवेश भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार 51 हजार लड्डू का भगवान श्री गणेश को भोग लगाया जाएगा. जिसको लेकर समिति ने तैयारी भी शुरू कर दी है. लड्डू बन रहे हैं 17 जनवरी को सुबह भगवान श्री गणेश का अभिषेक पूजन करने के साथ मेले की शुरुआत होगी, जहां पर आने वाले भक्तों को प्रसादी के रूप में लड्डू वितरित किए जाएंगे 11 वर्षों से यह समिति इस तरह का आयोजन कर रही है.

homedharm

एमपी का अनोखा मंदिर, जहां 600 साल से भगवान गणपति कर रहे हैं साधना

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img