जादुई बाबा! इनके आसपास हर वक्त ढेरा सारे श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है. इसके पीछे की वजह है तरह-तरह के रोग. जैसे ही किसी भक्त के परिवार में कोई बीमारी या शारीरिक समस्या होती है, वो बाबा के पास पहुंच जाता है. महाराजगंज और गोरखपुर जिले के बॉर्डर के नजदीक एक अनोखा मंदिर बना है. इस मंदिर को बड़की माई का मंदिर कहा जाता है. रोजाना इसी मंदिर में सैकड़ों लोगों की भीड़ देखने को मिलती है.
रोगों के मुक्ति पाने के लिए इस मंदिर में आते हैं भक्त
यहां आने वाले लोग ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो किसी न किसी रोग से पीड़ित हैं और उससे छुटकारा चाहते हैं. इस मंदिर परिसर में ध्यान से देखने पर पता चलता है कि यहां आने वाले ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो भूत-प्रेत जैसे परेशानी का ग्रसित है. मंदिर के चारों ओर बहुत से लोग लगातार परिक्रमा लगाते रहते हैं और इसके साथ ही बड़ी संख्या में बहुत से लोग ऐसे मिल जाएंगे जो अजीबोगरीब हरकतें करते नजर आते हैं. एक साधारण आदमी इन दृश्यों को देखकर शायद हैरान भी हो सकता है. हालांकि स्थानीय लोगों के लिए यह एक बहुत ही सामान्य विषय बन चुका है. स्थानीय लोगों का मानना है कि इस मंदिर में आसपास के लोग न जाकर अन्य जगहों के लोग ज्यादा आते हैं.
हर समस्या का मिलता है समाधान
मंदिर के पुजारी ने Bharat.one से बातचीत के दौरान बताया कि बीते 15 सालों से इस मंदिर में लोग आते हैं. लोग अलग-अलग समस्याएं लेकर आते हैं जिसका यहां से उन्हें निदान मिलता है. उन्होंने बताया कि मंदिर की कृपा ऐसी है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं की जो भी समस्याएं हैं, उनका समाधान मिलता है. इसके साथ ही जो भी मनोकामनाएं होती हैं वो भी पूरी होती हैं. यह मंदिर समय-समय पर चर्चा में बना रहता है जिसके पीछे बहुत-सी वजह हैं.
इसे भी पढ़ें – मंगलवार को करें यूपी के इस मंदिर में पूजा…दक्षिण हनुमान जी दिलाएंगे कष्टों से छुटकारा, मन मांगी मन्नत होगी पूरी!
कई जिलों से आते हैं भक्त
इस जिले में पूजा-पाठ करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. हर दिन मंदिर के आसपास आपको इतनी भीड़ देखने के लिए मिलेगी, जैसे कोई मेला लगा हो. भक्तों को आस्था इतनी है कि सुबह-शाम यहां लोगों की भीड़ दिखती है.
FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 10:49 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.