Guruwar Ke Upay : भारतीय परंपरा में गुरुवार का दिन बेहद पवित्र माना जाता है. यह दिन भगवान विष्णु को समर्पित है, जिनके बारे में कहा जाता है कि उनका आशीर्वाद जीवन की कई चुनौतियों को साधारण बना देता है. लोग इस दिन पूजा, व्रत और खास उपाय करते हैं ताकि उनका जीवन शांतिपूर्ण बने, परिवार में सौहार्द रहे और आर्थिक स्थिति मजबूत हो. प्राचीन मान्यता में विष्णुजी के साथ धन की देवी लक्ष्मी का संबंध बेहद गहरा माना गया है. ऐसा माना जाता है कि जहां विष्णुजी का वास होता है, वहां लक्ष्मीजी अपने आप आती हैं. इसलिए गुरुवार की शाम को किए गए उपाय न सिर्फ मानसिक सुकून देते हैं, बल्कि किस्मत का दरवाजा भी खोल सकते हैं. आज की तेज़ रफ्तार जिंदगी में लोग अक्सर तनाव, आर्थिक दबाव, काम में रुकावट और परिवार में उलझनों का सामना करते हैं. ऐसे में गुरुवार का दिन एक सकारात्मक मोड़ देने का काम कर सकता है. शाम के समय किए गए कुछ छोटे और आसान उपाय मन को शांत करते हैं, घर में उजाला बढ़ाते हैं और मानसिक ऊर्जा को बेहतर बनाते हैं. ये उपाय किसी तरह का बोझ नहीं डालते, बल्कि सादगी के साथ किए जाते हैं. इनकी खूबसूरती यही है कि इन्हें हर कोई कर सकता है चाहे वह नौकरी करने वाला व्यक्ति हो, गृहिणी हो या व्यवसाय से जुड़ा कोई व्यक्ति.
आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से ऐसे पांच सरल उपाय, जिन्हें गुरुवार की शाम करने से माना जाता है कि विष्णुजी प्रसन्न होते हैं, घर में खुशहाली बढ़ती है और धन की कमी दूर होती है.
1. पीले चावल और दीपक का उपाय
गुरुवार की सुबह और शाम, दोनों समय विष्णुजी की पूजा की जाती है. शाम को जब प्रदोष काल शुरू होता है, तब थोड़े से चावल लेकर उन्हें हल्दी से पीला कर लें. पूजा के दौरान इन चावलों को विष्णुजी के सामने रख दें और उन पर घी का दीपक जला दें. अगले दिन सुबह वही चावल उठाकर पीले कपड़े में बांधें और इसे अपने धन रखने वाले स्थान पर रख दें. यह उपाय माना जाता है कि आर्थिक परेशानी दूर करता है और पैसों की आवक बढ़ाता है. जब पोटली में चावल अधिक हो जाएं तो उन्हें बहते जल में प्रवाहित कर देना चाहिए.
2. मंदिर में चने की दाल दान करने का उपाय
गुरुवार की शाम विष्णु मंदिर जाना बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन चने की दाल का दान करना काफी फलदायी माना जाता है. अपने मन के अनुसार पीले कपड़े में चने की दाल बांधें और मंदिर में दान कर दें. माना जाता है कि इससे काम में आ रही रुकावट खत्म होती है और व्यापार या नौकरी में तरक्की मिलती है. यदि आपके प्रयासों के बावजूद सफलता नहीं मिल रही है, तो यह उपाय जरूर करना चाहिए.
3. केसर की खीर का भोग
गुरुवार की शाम पूजा के बाद विष्णुजी को केसर वाली खीर का भोग लगाना शुभ माना जाता है. यह भोग उन्हें प्रिय माना जाता है और इससे घर में सुख बढ़ता है. साथ ही माना जाता है कि इससे लक्ष्मीजी का स्नेह भी प्राप्त होता है. गुरुवार को पीले कपड़े पहनना भी शुभ माना गया है, जिससे दिन का सकारात्मक असर और बढ़ जाता है.
4. मुख्य द्वार पर दीपक जलाना
कहा जाता है कि शाम को घर में दिव्य ऊर्जा प्रवेश करती है, इसलिए मुख्य द्वार पर दीपक जलाना बेहद शुभ माना जाता है. प्रदोष काल में पूजा पूरी करने के बाद मुख्य दरवाज़े पर घी या तेल का दीपक जलाकर रख दें. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, मन शांत होता है और परिवार में आपसी मेल-जोल बढ़ता है. माना जाता है कि यह दीपक लक्ष्मीजी का स्वागत करता है.

5. ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप
गुरुवार की शाम विष्णुजी के सामने दीपक जलाकर शांत मन से बैठें और ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का 108 बार जाप करें. यह मंत्र मानसिक तनाव कम करता है और जीवन की उलझनों को सरल बनाता है. नियमित जाप आत्मविश्वास बढ़ाता है और करियर में आने वाली रुकावट भी कम होती है. घर में भी सुखद माहौल बना रहता है.







