केले के पेड़ का उपाय: सीधा और असरदार तरीका
अगर आप ट्रांसफर, विदेश यात्रा, करियर में सफलता या किसी भी क्रिएटिव फील्ड जैसे अभिनय, गायन, डांस या संगीत में आगे बढ़ना चाहते हैं, लेकिन रास्ते बंद से लग रहे हैं, तो ये उपाय आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है.
गुरुवार के दिन सुबह-सुबह नहा करके साफ कपड़े पहनें. फिर किसी मंदिर में या अपने आस-पास जहां भी केले का पेड़ हो, वहां जाएं. अब एक कलावा (वो लाल-पीला धागा) लेकर, उस पेड़ के तने में 11 बार गांठ लगाकर बांधें. हर गांठ लगाते समय एक ही मंत्र दोहराएं –
“श्री हरि, श्री हरि”.
बोलिए अपनी मन की बात
जैसे ही आप ये गांठ बांधते जाएं, अपने दिल की बात मन ही मन बोलते जाएं. कोई लंबा मंत्र नहीं, कोई बड़ी पूजा नहीं बस श्रद्धा से अपनी बात कहनी है. ऐसा माना जाता है कि इस प्रक्रिया से पॉजिटिव एनर्जी जागती है और रास्ते खुद-ब-खुद खुलने लगते हैं.
जब हम पूरे विश्वास से कोई चीज करते हैं, तो हमारे अंदर एक पॉजिटिव वेब क्रिएट होता है. पेड़-पौधों में भी ऊर्जा होती है और केले का पेड़ तो खासतौर पर गुरुवार और भगवान विष्णु से जुड़ा होता है. जब हम कलावा बांधते हैं और अपनी बात मन से बोलते हैं, तो वो एक तरह की वाइब्रेशन यूनिवर्स तक पहुंचती है. कई लोग इसे स्पिरिचुअल नेटवर्किंग भी कहते हैं – जहां आपका दिल, प्रकृति और ब्रह्मांड, तीनों एक लाइन पर आ जाते हैं.
असर दिखाने में कितना समय लगेगा?
हर व्यक्ति की एनर्जी और परिस्थिति अलग होती है. किसी को पहले हफ्ते में असर दिखेगा, किसी को थोड़ी देरी लग सकती है, लेकिन अगर आपने पूरी श्रद्धा और सच्चाई से किया है, तो असर जरूर मिलेगा.