Tuesday, December 16, 2025
19.3 C
Surat

Top mandir of ranchi – Jharkhand News


Last Updated:

Ranchi Top 5 Ram Mandirs : रांची के निवारनपुर और पतरातु रोड स्थित राम मंदिर अयोध्या के तर्ज़ पर बनाए गए हैं. जहां पर पूजा, हवन, सत्संग और विशेष लड्डू प्रसाद से भक्तों को शांति और सुख की अनुभूति होती है.

b

झारखंड की राजधानी रांची में अगर आप राम मंदिर बिल्कुल अयोध्या के जैसा देखना चाहते हैं, तो आ जाएं रांची के निवारनपुर स्थित राम मंदिर में. यहां राम भगवान का भव्य मंदिर है. यहं उनकी विशेष पूजा अर्चना होती है. यहां पर अयोध्या के तर्ज़ पर राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. यह रांची के सबसे पुराने राम मंदिर में से एक है.

g

इसे अयोध्या के मंदिर के तौर पर डेवलप करने के लिए सरकार ने पैसा भी आवंटन किया है. मदिर का यह एरिया बहुत बड़ा है. जहां पर एक जगह हवन और एक जगह सत्संग होती है. अगर आपका मन नहीं लग रहा तो यहां आकर सिर्फ बैठ जाएंगे तो, आपको काफी शांति की अनुभूति होगी.

n

इसके अलावा बिल्कुल अयोध्या जैसा ही एक और मंदिर आपको रांची के पतरातु रोड में भी देखने को मिलेगा. यह मेन रोड स्थित राम मंदिर है. इन तीनों राम मंदिरों में अगर आप एक बार आ जाएं, तो आपको परम शांति की अनुभूति होगी.

Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

b

कहा जाता है अगर आप यहां किसी भी एक मंदिर में सर झुका लें, तो भगवान राम आपके सारे दुख दूर कर देते हैं. यहां पर तो कई बार लोग घर से उदास होकर या फिर कई बच्चे एग्जाम में पास होने की मन्नत, शादीशुदा जिंदगी अच्छी चले, इसे लेकर खासतौर पर मूराद मांगते हैं और लड्डू का भोग लगाते हैं.

b

मेन रोड स्थित राम मंदिर में आपको हमेशा कोई न कोई स्टूडेंट देखने को मिलेंगे. क्योंकि, यह संत ज़ेवियर कॉलेज के ठीक बगल में ही है. इसीलिए जो भी स्टूडेंट आते जाते हैं. यहां पर एक बार हाजरी जरूर लगाते हैं. कहते हैं कि यहां एक बार हाजिरी लगाने से आपका मन काफी शांत हो जाता है और पढ़ाई में भी मन काफी अच्छा लगता है.

b

यहां पर खास कोई भारी भरकम चीज चढ़ाने की जरूरत नहीं पड़ती है. बस आप यहां पर बेसन का चार लड्डू चढ़ा दें. इन सारे मंदिरों में आपको विशेष लड्डू देखने को मिलेंगे. जो खाने में भी बड़े ही टेस्टी होते हैं. कई बार तो लोग सिर्फ इस लड्डू के लिए यहां पर दौड़े चले आते हैं.

b

ऐसे में अगर आपका भी मन बेचैन है. कहीं रास्ता नहीं मिल रहा है और थोड़ा शांति की तलाश में है, तो अपना यहां आ सकते हैं. यहां पर बैठकर आपका एक तो मन शांत होगा व आपको सही दशा और सही दिशा मिलने में काफी सहायता मिलेगी.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

रांची के ये हैं टॉप 5 राम मंदिर, मिनी अयोध्या के नाम से ये जगहें है मशहूर

Hot this week

Topics

दुखों से घिर गया है जीवन, सुनें बजरंगबली के ये भजन, होंगे कई फायदे – Bharat.one हिंदी

https://www.youtube.com/watch?v=I7qgfr_srZs Lord Hanuman bhajan: आज मंगलवार के दिन हनुमान...

South West entry home tips। साउथ वेस्ट एंट्री उपाय

South West Entry Home: घर हमारे जीवन का...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img