Friday, June 20, 2025
31 C
Surat

Tuesday Hanuman Mantra: मंगलवार को करें वीर हनुमान के मंत्रों का जाप, पूरी होंगी मनोकामनाएं, ॐ ​हं हनुमते नम: है चमत्कारी


मंगलवार का दिन वीर हनुमान जी की पूजा का है. मंगलवार के दिन बजरंगबली का जन्म हुआ था, इस वजह से यह दिन हनुमान जी के लिए स​मर्पित है. हनुमान जी संकटमोचक हैं, वे सभी लोगों के संकटों को दूर करते हैं. प्रभु श्रीराम के सभी कामों को पूरा करने वाले हनुमान जी अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं. हनुमान जी की कृपा पाने के लिए सबसे आसान उपाय है कि आप उनके आराध्य प्रभु श्रीराम की पूजा करें. जहां प्रभु राम विराजते हैं, वहां हनुमान जी भी होते हैं. मंगलवार के दिन व्रत रखकर हनुमान जी की पूजा करने से कष्ट, रोग, दोष आदि दूर होते हैं, काम सफल होते हैं. इस दिन हनुमान जी के प्रभावशाली मंत्रों का जाप करके आप बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं हनुमान जी के प्रभावशाली मंत्रों के बारे में.

हनुमान जी के प्रभावशाली मंत्र

1. ॐ ​हं हनुमते नम:
यह हनुमान जी का चमत्कारी मंत्र माना जाता है. यह बजरंगबली का तंत्र-मंत्र वाला मंत्र है. इसका जाप करने से व्यक्ति को कोर्ट केस, वाद विवाद आदि में सफलता प्राप्त होती है.

2. ॐ ​नोम भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा
आपको काफी लंबे समय से बीमारी है और आप ठीक नहीं हो पा रहे हैं या कोई असाध्य रोग से पीड़ित हैं तो आपको इस मंत्र का जाप करना चाहिए. इस चमत्कारी मंत्र का जाप करने से आपको लाभ हो सकता है.

यह भी पढ़ें: 22 अगस्त से कर्क में बुध फिर करेगा गोचर, 3 राशिवाले रहें सावधान, करियर, आय और सेहत पर होगा अशुभ प्रभाव!

3. ॐ ​हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्
यदि आपको अपने शत्रुओं से भय है. वे लगातार आपके खिलाफ साजिश रहे हैं, आपको हानि पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं तो आपको इस मंत्र का जाप मंगलवार के दिन कम से कम 108 बार करना चाहिए. इस मंत्र के शुभ प्रभाव से आपके संकट दूर हो जाएंगे और आपका कार्य सफल होगा. आपका प्रभाव बढ़ेगा.

4. ओम नमो भगवते हनुमते नम:
यदि आपके परिवार में हमेशा कलह बनी रहती हैं. सुख और शांति की कमी है. ऐसे में आपको वीर बजरंगबली के इस मंत्र का जाप करना चाहिए. इस मंत्र का जाप करने से परिवार में सुख और शांति आती है. परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम और विश्वास बढ़ेगा. सभी प्रकार के सुख और शांति के लिए यह मंत्र जाप करते हैं.

5. ॐ ​हं पवननंदनाय स्वाहा
यदि आप हनुमान जी की भक्ति प्राप्त करना चाहते हैं, उनका आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो आपको इस मंत्र का जाप करना चाहिए. इस मंत्र का प्रतिदिन जाप करने से वीर हनुमान जी खुश होते हैं और अपने भक्त को दर्शन देकर उसका जीवन धन्य करते हैं.

यह भी पढ़ें: कब है जन्माष्टमी, हरतालिका तीज, गणेश चतुर्थी, विश्वकर्मा पूजा? देखें भाद्रपद के व्रत-त्योहार

6. मर्कटेश महोत्साह सर्वशोक विनाशन
यदि आप बेरोजगार हैं और आपको नई नौकरी मिलने में कोई बाधा आ रही है तो आप मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करके इस मंत्र का जाप करें. इसके शुभ प्रभाव से आपके नौकरी मिलने में आ रही दिक्कतें दूर होंगी और आपको जल्द ही कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. इस मंत्र का जाप कम से कम 1 माला जरूर करें.

7. ॐ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा
यदि आप किसी आर्थिक संकट में फंसे हैं या आप पर कोई कर्ज है और उसे दे नहीं पा रहे हैं तो आपको मंंगलवार को इस मंत्र का जाप नियमित करना चाहिए. इससे आपको लाभ हो सकता है और आप धीरे-धीरे आर्थिक संकट से उबर सकते हैं

Hot this week

why monday comes after sunday ravivar ke baad somvar kyu aata hai know answer by dr sudhanshu trivedi | रविवार के बाद सोमवार ही...

सप्ताह में 7 दिन होते हैं. रविवार, सोमवार,...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img