Last Updated:
Tulsi Plant Puja Vidhi:माना जाता है कि जिस घर में तुलसी पूजन किया जाता है वहां हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है और जीवन में शांति मिलती है.

तुलसी के पास रख दें ये चमत्कारी चीज, चमक जाएगी किस्मत
हाइलाइट्स
- तुलसी के पास गोमती चक्र रखने से सकारात्मकता बढ़ती है.
- तुलसी के पास शालग्राम रखने से लक्ष्मी की कृपा मिलती है.
- तुलसी में हल्दी रखने से किस्मत चमकती है.
Tulsi Plant Puja Vidhi: सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को पूजनीय माना जाता है. कई लोग अपने घरों में तुलसी का पौधा रखते हैं और सुबह-शाम उनकी विधि-विधान से पूजा भी करते हैं व दीपक भी लगाते हैं. माना जाता है कि जिस घर में तुलसी पूजन किया जाता है वहां हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है और जीवन में शांति मिलती है. लेकिन इसके अलावा बहुत सी ऐसी वस्तुएं हैं जो कि अगर तुलसी के पौधे में रख दी जाएं तो आपका घर स्वर्ग बन सकता है और देवी लक्ष्मी की कृपा भी हमेशा आपके घर पर बनी रहेगी. तो आइए भगवताचार्य राघवेंद्र शास्त्री के अनुसार जानते हैं तुलसी के पास क्या रखना अतिउत्तम माना जाता है.
तुसली के पास रखें गोमती चक्र
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जिस आंगन में तुलसी का पौधा होता है वहां कभी यमराज का आगमन नहीं होता. वहीं अगर तुलसी के गमले के नीचे गोमती चक्र रख दिया जाए तो घर में सकारात्मकता का संचार हो जाता है. घर के सारी नकारात्मक ऊर्जा इस चक्र के प्रभाव से खत्म हो जाती है.
यह भी पढ़ें- Vaishakh Maas 2025: शुरू हुआ वैशाख का महीना, इसमें कर लें ये छोटे-छोटे काम, बनने लगेंगे हर कार्य, मिलेगी कृष्ण कृपा
तुलसी के निकट रखें शालग्राम
पुराणों के अनुसार, शालीग्राम जी को साक्षात भगवान विष्णु का ही रूप माना जाता है और तुलसी को मां लक्ष्मी का रूप. इसलिए शास्त्रों में माना जाता है कि तुलसी के पास शालग्राम रखने का विशेष महत्व होता है. कहा जाता है कि अगर तुलसी के गमले के पास शालग्राम को विराजमान किया जाए तो मां लक्ष्मी की कृपा घर पर बनी रहती है और धन-धान्य से भंडार भरे रहते हैं.
तुलसी में रखे हल्दी
मान्यताओं के अनुसार, हल्दी भगवान विष्णु को प्रिय मानी जाती है और तुलसी लक्ष्मी मां का रूप मानी गई है. ऐसे में अगर तुलसी के पौधे में थोड़ी सी हल्दी रख दी जाए तो व्यक्ति का भाग्य बदल जाता है. इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी की परिवार पर विशेष कृपा होती है और व्यक्ति की किस्मत का बंद ताला खुल जाता है.
यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: बेटे की परवरिश में की गईं ये 5 भूल कर सकती हैं उसका भविष्य बर्बाद, जानें क्या कहती है चाणक्य नीति
कच्चा दूध चढ़ाएं
घर में मौजूद तुलसी के पौधे की सुबह शाम विधि-विधान से पूजा अर्चना करनी चाहिए. साथ ही सप्ताह में एक बार तुलसी के पौधे में कच्चा दूध अवश्य चढ़ाना चाहिए. इस उपाय को करने से घर में सुख समृद्धि का वास होता है और व्यक्ति को कभी पैसों की तंगी नहीं झेलनी पड़ती है.