Last Updated:
Tulsi Upay: हिंदू मान्यताओं के अनुसार, घर के आंगन में तुलसी का होना बहुत शुभ माना जाता है. तुलसी का घर में होना ना सिर्फ शुभ माना जाता है बल्कि इससे सौभाग्य व समृद्धि भी प्राप्त होती है.

Tulsi Upay: क्या सच में तुलसी के पौधों में गन्ने का रस चढ़ाने से होता है धनलाभ? जानिये ज्योतिषाचार्य का क्या है मानना
हाइलाइट्स
- तुलसी में गन्ने का रस चढ़ाने से सुख-समृद्धि आती है.
- विशेष तिथियों पर गन्ने का रस चढ़ाने से अधिक लाभ मिलता है.
- तुलसी में गन्ने का रस चढ़ाने से आर्थिक तंगी दूर होती है.
Tulsi me Ganne Ka Ras chadhane ke Fayde: सनातन धर्म में तुलसी के पौधे का बहुत अधिक महत्व माना जाता है. इसलिए कई घरों में तुलसी के पौधे की पूजा प्रतिदिन की जाती है, साथ ही शाम के समय में पौधे में दीपक भी लगाया जाता है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, घर के आंगन में तुलसी का होना बहुत शुभ माना जाता है. तुलसी का घर में होना ना सिर्फ शुभ माना जाता है बल्कि इससे सौभाग्य व समृद्धि भी प्राप्त होती है.
तुलसी भगवान विष्णु को भी बहुत प्रिय है, इसलिए प्रिदिन घर में पूजा करते समय विष्णु जी को तुलसी चढ़ाई जाती है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, तुलसी को मां लक्ष्मी का रूप भी माना जाता है. वहीं जिस घर में तुलसी की नियमित सेवा व पूजा की जाती है वहां सदैव तुलसी का वास होता है. ऐसे में कई लोग तुलसी मां पर गन्न का रस भी अर्पित करते हैं. ज्योतिषाचार्य व वास्तु सलाहकार डॉ अरविंद पचौरी के अनुसार जानते हैं कि क्यों तुलसी के पत्ते पर गन्ने का रस चढ़ाया जाता है और क्या होता है इससे लाभ.
क्या होता है तुलसी के पौधे में गन्ने का रस चढ़ाने से लाभ
मान्यताओं के अनुसार, तुलसी के पौधे में गन्ने का रस चढ़ाने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है और कभी धन की कमी नहीं होती, साथ ही आर्थिक तंगी से छुटकारा भी मिलता है. क्योंकि शिवमहापुराण की कथा में इस बात का उल्लेख मिलता है कि माता लक्ष्मी को गन्न का रस चढ़ाने से मनोकामना पूरी होती है और घर में धन संपत्ति का आगमन होता है.
यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: चाणक्य ने बताया, ऐसे माता-पिता बच्चों के लिए होते हैं दुश्मन के समान, बिगाड़ देते हैं उनका भविष्य
कैसे चढ़ाएं तुलसी में गन्न का रस?
तुलसी में सबसे पहले जल अर्पित करना चाहिए. इसके बाद उनकी हल्दी, कुमकुम चढ़ाएं और उनका श्रृंगार करें. इसके बाद अपने हाथ में थोड़ा सा गन्ने का रस लेकर अपना नाम, गोत्र व मनोकामना बोलकर तुलसी मां के चरणों में अर्पित कर दें. गन्न का रस अर्पित करने की इस विधि को आप 5 या फिर 7 बात करें. फिर माता तुलसी से गलतियों की क्षमा मांगे और अंत में उन्हें प्रणाम करें.
तुलसी में कब-कब चढ़ाएं गन्ने का रस?
वैसे तो आप गन्न का रस मां लक्ष्मी को रोजाना चढ़ा सकते हैं. लेकिन अगर विशेष दिनों में चढ़ाते हैं तो इसका महत्व और भी बढ़ जाता है. मान्ताओं के अनुसार, तुलसी में गन्ने का रस अधिक मास, श्रावण माह की पंचमी तिथि या फिर कोई खास पर्व-त्योहार या विशेष तिथि पर चढ़ाएं तो इसका ज्यादा लाभ प्राप्त होता है.
यह भी पढ़ें- Shanivar Ke Upay: शनि की साढ़ेसाती से राहत पाने के लिए शनिवार के दिन से अगले 43 दिनों तक कर लें ये छोटा सा उपाय, संवर जाएगा जीवन
March 08, 2025, 17:21 IST
Tulsi Upay: क्या सच में तुलसी के पौधे में गन्ने का रस चढ़ाने से होता है धनलाभ