Sunday, November 2, 2025
27 C
Surat

Tulsi Vivah 2025 Upay for dhan labh | Tulsi Vivah ki raat kare ye totake | Tulsi Vivah 2025 Astro Remedies | तुलसी विवाह के लिए करें ये ज्योतिष उपाय


Last Updated:

Tulsi Vivah 2025 Remedies : तुलसी विवाह की रात बेहद खास रात मानी जाती है. इस रात अगर कुछ ज्योतिष उपाय कर लें तो जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती है और भगवान विष्णु और माता पार्वती का आशीर्वाद भी मिलता है. आइए जानते हैं तुलसी विवाह की रात कौन से उपाय करने चाहिए…

आज रात तुलसी विवाह पर आजमाएं ये उपाय, जीवन के हर क्षेत्र में होगा लाभ

Tulsi Vivah 2025 Upay For Dhan Labh : कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को यानी आज तुलसी विवाह का पवित्र धार्मिक आयोजन हो रहा है. तुलसी विवाह एक अत्यंत पुण्यकारी उत्सव है,जो भगवान शालिग्राम (विष्णु) और तुलसी देवी (लक्ष्मी स्वरूपा) के पवित्र मिलन का प्रतीक है. इस दिन तुलसी का कन्यादान करना वैदिक शास्त्रों में सर्वश्रेष्ठ दान माना गया है क्योंकि यह दान ना केवल लोकिक, बल्कि आध्यात्मिक और ग्रहशांति दोनों दृष्टियों से अत्यंत फलदायी होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तुलसी विवाह की रात बेहद खास मानी जाती है और इस रात अगर कुछ ज्योतिष उपाय किए जाएं तो जीवन के हर क्षेत्र में लाभ मिलता है और वैवाहिक जीवन भी सुखमय रहता है. आइए जानते हैं तुलसी विवाह की रात को कौन से ज्योतिष उपाय करें…

सभी परेशानियों होती हैं दूर
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तुलसी विवाह की रात को दीपदान करने का विशेष महत्व है. आज रात आप घर के मंदिर, तुलसी के पास, मंदिर, घर के मुख्य द्वार पर और घर के उत्तर दिशा में एक एक दीपक जलाएं और माता लक्ष्मी का ध्यान करें. ऐसा करने से परिवार में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और कई तरह की परेशानियों से मुक्ति मिलती है.

घर का वास्तु दोष होता है दूर
तुलसी विवाह की रात को घर के बाथरूम में नमक की कटोरी रख दें. ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और परिवार के सदस्यों की उन्नति भी होती है. साथ ही घर का वास्तु दोष भी दूर होता है और कुंडली में ग्रहों का शुभ प्रभाव भी मिलता है.

धन लाभ के लिए करें यह उपाय
धन लाभ और उन्नति के लिए तुलसी विवाह की शाम को एक पीले कपड़े की पोटली में सात गांठ हल्की, चना की दाल, केसर, सिंदूर और गुड़ डालकर चुपचाप किसी के देखे बिना तुलसी के पेड़े के नीचे रख दें और तुलसी माता से मन की बातें कह दें. ऐसा करने से तुलसी माता के साथ साथ भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा भी मिलती है.

तुलसी विवाह से पहले करें यह काम
तुलसी विवाह के कार्यक्रम में जाने से पहले स्नान अवश्य करें. स्नान के जल में एक चुकटी हल्दी मिला लें. यह उपाय आपके मन और शरीर को शुद्ध करता है और कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति मजबूत होती है. साथ ही तुलसी विवाह मंडप, तुलसी माता और शालीग्राम भगवान को दूध में भीगी हल्दी का लेप लाएं और पूजा करें.

तुलसी विवाह पर तुलसी की आरती
वैसे तो हर दिन तुलसी माता की आरती होती है लेकिन आज शाम को 5 घी के दीपक से तुलसी माता की आरती करें और ‘ॐ सृष्टिकर्ता मम विवाह कुरु कुरु स्वाहा’ मंत्र का जप भी करें. ऐसा करने से मन की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है और भाग्य का हर कदम पर साथ भी मिलता है.

authorimg

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

आज रात तुलसी विवाह पर आजमाएं ये उपाय, जीवन के हर क्षेत्र में होगा लाभ

Hot this week

Topics

Ajwain and cinnamon water for weight loss। पेट की चर्बी कम करने का तरीका

Weight Loss Tips: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी...

Aloo cheese toast recipe। बची हुई सब्जी से रेसिपी

Aloo Cheese Toast Recipe: कभी-कभी घर में रात...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img