Friday, October 31, 2025
25 C
Surat

Turmeric for Positive Energy। घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के उपाय


Vastu Upay : घर में खुशहाली, शांति और पॉजिटिविटी बनी रहे, इसके लिए हम कई तरीके अपनाते हैं पूजा, वास्तु उपाय, या फिर घर को साफ-सुथरा रखने की कोशिश, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि सब कुछ ठीक करने के बाद भी घर का माहौल भारी-सा लगता है. बिना वजह गुस्सा आना, झगड़े होना या बेचैनी महसूस होना ये सब संकेत हैं कि घर में कहीं न कहीं नकारात्मक ऊर्जा बढ़ रही है. ऐसे में हल्दी का एक छोटा-सा उपाय आपकी बड़ी समस्या को खत्म कर सकता है. हल्दी सिर्फ रसोई का मसाला नहीं है, बल्कि इसे शुभता और सकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है. पुराने समय से ही हल्दी को शुभ कार्यों में इस्तेमाल किया जाता है चाहे शादी हो, पूजा या घर की सफाई. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, हल्दी के कुछ खास उपाय घर के अंदर फैली नेगेटिव एनर्जी को खत्म करते हैं और सुख-शांति लाते हैं. एस्ट्रोलॉजर और वास्तु एक्सपर्ट रिद्धि बहल के अनुसार, अगर आप हल्दी का सही तरह से उपयोग करें, तो घर की ऊर्जा पूरी तरह बदल सकती है. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से कैसे करें ये असरदार उपाय.

घर के वास्तु के लिए क्यों जरूरी है हल्दी?
हल्दी को हमेशा से शुभ माना गया है. इसके रंग में जो पीलेपन की चमक है, वो सूर्य की ऊर्जा का प्रतीक मानी जाती है. यही वजह है कि इसे घर की पॉजिटिव एनर्जी बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
हम सबने देखा है कि हमारी दादी या मम्मी घर के दरवाजे पर हल्दी का घोल या टीका जरूर लगाती हैं. ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता और माहौल शांत बना रहता है. हल्दी को न सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद माना गया है, बल्कि यह मानसिक संतुलन और ऊर्जा की सफाई में भी असरदार है.

हल्दी से वास्तु दोष दूर करने के आसान उपाय
1. मुख्य दरवाजे पर हल्दी की गांठ:
घर में अगर बार-बार झगड़े हो रहे हैं या मन बेचैन रहता है, तो मुख्य दरवाजे पर लाल कपड़े में हल्दी की गांठ बांधकर टांग दें. ऐसा करने से घर में किसी भी तरह की नेगेटिव एनर्जी नहीं आती.

2. पूजा में हल्दी का इस्तेमाल करें:
रोजाना पूजा के समय भगवान को हल्दी का तिलक लगाएं और वही तिलक अपने माथे पर लगाएं. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है और वास्तु दोष कम होते हैं.

3. हल्दी वाले पानी का छिड़काव:
हर सुबह हल्दी को पानी में मिलाकर पूरे घर में छिड़कें. इससे हवा में मौजूद नकारात्मकता खत्म होती है और घर का माहौल हल्का और शांत महसूस होता है.

Generated image

4. लाल फूलों के साथ हल्दी अर्पित करें:
पूजा के दौरान अगर हल्दी को लाल फूलों के साथ अर्पित किया जाए, तो घर में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है. यह उपाय खासतौर पर शुक्रवार और सोमवार को करने से ज्यादा असर देता है.

हल्दी से मिलने वाले वास्तु लाभ
1. घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है.
2. वास्तु दोषों का असर कम होता है.
3. तनाव और बेचैनी में कमी आती है.
4. परिवार में सुख-शांति और समृद्धि बढ़ती है.
5. घर के हर कोने में पॉजिटिव वाइब्स महसूस होती हैं.

Generated image

आखिर क्यों असरदार है हल्दी?
हल्दी में प्राकृतिक रूप से शुद्धिकरण और सुरक्षा की शक्ति होती है. इसके रंग में छिपी ऊर्जा नकारात्मकता को सोख लेती है. जब आप घर में हल्दी का इस्तेमाल करते हैं, तो वह सिर्फ वस्तु नहीं रहती, बल्कि एक ऐसी ऊर्जा बन जाती है जो आपके घर की रक्षा करती है. पुराने समय में भी लोग घर की नींव डालते समय हल्दी मिलाया पानी छिड़कते थे, ताकि उस घर में कभी भी बुरा असर न आए.

हल्दी से घर में लाएं शांति और खुशहाली
अगर आपको लगता है कि घर में बार-बार परेशानी, बहस या बेचैनी बढ़ रही है, तो हल्दी का ये उपाय जरूर करें. यह न तो महंगा है, न ही मुश्किल. बस हल्दी को श्रद्धा से इस्तेमाल करें और नतीजे खुद महसूस करें. घर का माहौल शांत, हल्का और खुशियों से भरा महसूस होगा.

Hot this week

Superfood Mooli ka Achar Recipe health benefits in winter

Last Updated:October 31, 2025, 19:51 ISTHomemade Pickle Recipe:...

Topics

Superfood Mooli ka Achar Recipe health benefits in winter

Last Updated:October 31, 2025, 19:51 ISTHomemade Pickle Recipe:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img