Tuesday, September 23, 2025
29 C
Surat

Two whorls on head meaning। सिर में दो भंवर का मतलब


Last Updated:

Two Whirls in Head: सिर में दो भंवर होना दुर्लभ बात ज़रूर है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि यह आपके जीवन की दिशा तय करेगा. यह एक प्राकृतिक गुण है, जो आपकी पहचान का हिस्सा है. इसे लेकर फैली मान्यताओं को पूरी सच्चाई मान लेना सही नहीं है.

क्या दो भंवर वालों की होती है दो शादियां? जानिए इस धारणा के पीछे की सच्चाईसिर में दो भंवर का मतलब
Two Whirls in Head: हमारे शरीर की बनावट कई बार लोगों की सोच और धारणा को जन्म देती है. ऐसे ही एक विशेषता है – सिर में दो भंवर यानी डबल कुंडल होना. अधिकतर लोगों के सिर पर सिर्फ़ एक भंवर होता है, जो बालों की दिशा तय करता है. लेकिन कुछ लोगों के सिर पर दो भंवर होते हैं, जिसे देखकर लोग तरह-तरह की बातें करने लगते हैं. गांवों में इसे लेकर कई मज़ेदार बातें कही जाती हैं. जब किसी बच्चे के सिर पर दो भंवर दिखाई देते हैं, तो मज़ाक में कहा जाता है, “इसकी तो दो शादी तय है.” यह बात भले ही मज़ाक में कही जाती हो, लेकिन धीरे-धीरे इसे एक धारणा का रूप दे दिया गया है. अब सवाल ये उठता है कि क्या सिर में दो भंवर होना कोई विशेष बात है? क्या इससे व्यक्ति के स्वभाव या भविष्य का कोई संबंध है?

वैज्ञानिक नज़रिए से
अगर वैज्ञानिक पहलू पर नज़र डालें तो सिर पर भंवरों की संख्या पूरी तरह से हमारे डीएनए से जुड़ी होती है. बालों की बनावट, उनकी दिशा और भंवरों की संख्या विरासत में मिलती है. यानी अगर परिवार में किसी के सिर पर दो भंवर हैं, तो अगली पीढ़ी में भी ऐसा हो सकता है.

-एक अमेरिकी संस्था द्वारा किए गए शोध के अनुसार, दुनिया की केवल पांच प्रतिशत आबादी में सिर पर दो भंवर पाए जाते हैं. इससे यह तो साफ़ है कि यह सामान्य नहीं है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि यह किसी बड़ी बात का संकेत है.

ज्योतिषीय दृष्टिकोण
ज्योतिष शास्त्र में सिर में दो भंवर वाले लोगों को खास माना गया है. कहा जाता है कि ऐसे लोग शांत, समझदार और दूसरों की मदद करने वाले होते हैं. ये अपने काम में पूरी लगन से जुटे रहते हैं और जीवन में अच्छी तरक्की कर सकते हैं. कुछ ज्योतिषियों का मानना है कि इन लोगों को वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. अगर पहली शादी में कठिनाइयां आती हैं, तो दूसरी शादी की संभावना भी हो सकती है. हालांकि, यह सिर्फ़ एक मत है, न कि कोई तयशुदा सच.

आम धारणा और सच्चाई
गांवों में सिर के दो भंवरों को लेकर जो कहावतें प्रचलित हैं, वे पूरी तरह से अनुभव या सुनाई-सुनाई बातों पर आधारित होती हैं. वैज्ञानिक रूप से इसका कोई सीधा संबंध विवाह या भविष्य से नहीं होता.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

क्या दो भंवर वालों की होती है दो शादियां? जानिए इस धारणा के पीछे की सच्चाई

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img