ज्योतिषशास्त्र में 27 नक्षत्र हैं. इसमें उत्तराषाढ़ नक्षत्र 21वां नक्षत्र है. उत्तराषाढ़ नक्षत्र का स्वामी ग्रह सूर्य देव हैं, जो स्वयं ग्रहों के राजा है. उत्तराषाढ़ नक्षत्र के देवता विश्वदेव हैं. उत्तराषाढ़ नक्षत्र में जन्म लोगों पर सूर्य का प्रभाव होता है, जिसकी वजह से इन लोगों में गजब की नेतृत्व क्षमता होती है. ये लोग गंभीर और संयमी भी होते हैं. ये चुनौतियों का सामना करते हैं, उससे भागते नहीं हैं. आइए जानते हैं उत्तराषाढ़ नक्षत्र में जन्मे लोगों के बारे में खास बातें.
उत्तराषाढ़ नक्षत्र में जन्मे लोगों की विशेषताएं
1. उत्तराषाढ़ नक्षत्र में जिन लोगों का जन्म होता है, वे लोग सत्य और नियम का पालन करते हैं. वे लोग बेहद ही ईमानदार और न्याय को पसंद करने वाले होते हैं. वे गलत काम और झूठ को बर्दाश्त नहीं करते हैं. गलत लोगों और बातों का विरोध करते हैं.
2. सूर्य देव की वजह से उत्तराषाढ़ नक्षत्र में जन्मे लोग कुशल नेता होते हैं. उनमें गजब की नेतृत्व क्षमता होती है. ये लोग राजनीति, सेना, शिक्षा, सरकार, प्रशासन आदि में उच्च पद पर होते हैं. ये समाज में प्रभावशाली होते हैं और एक अलग पहचान रखते हैं.
3. उत्तराषाढ़ नक्षत्र वाले लोग कभी भी जल्दबाजी में फैसले नहीं लेते हैं. ये लोग कफी सोच-समझकर निर्णय लेते हैं. ये लोग स्वभाव से गंभीर होते हैं. इनमें संयम काफी होता है. ये लोग शांति प्रिय और विचारशील व्यक्ति होते हैं.
4. ग्रहों के राजा की वजह से ये लोग विद्वान और समझदार व्यक्ति होते हैं. इनके पास अच्छा ज्ञान और सही बुद्धि होती है. ये लोग धर्म, पूजा पाठ, पढ़ाई, शोध, ज्ञान अर्जन आदि में रुचि रखते हैं.
5. उत्तराषाढ़ नक्षत्र में जन्मे लोग करियर में बड़े पद, नाम और सम्मान प्राप्त करते हैं. इनके पास धन की कमी नहीं रहती है. ये मेहनत और संघर्ष से घबराते नहीं है. करियर में सफलता प्राप्त करते हैं.
6. प्रेम और विवाह के मामले में भरोसेमंद साथी होते हैं. पार्टनर की भावनाओं का ख्याल रखते हैं. रिश्तों में गंभीर और निष्ठावान होते हैं. हालांकि ये लोग स्वयं समर्पित होते हैं और जीवनसाथी से भी वही अपेक्षा करते हैं.
7. ये लोग मजबूत इच्छाशक्ति रखते हैं. हालांकि इनमें हड्डियों, आँखों और पेट से जुड़ी समस्याएं देखने को मिलती हैं. कभी कभी ये लोग जिद्दी भी होते हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)