Last Updated:
Varuthini Ekadashi April 2025 : वैशाख मास की पहली एकादशी को वरुथिनी एकादशी कहा जाता है. इस दिन अगर राशि अनुसार कुछ उपाय कर लिए जाए. तो साल भर लक्ष्मी-नारायण प्रसन्न रहेंगे.

वरुथिनी एकादशी पर राशि अनुसार करें ये दान
हाइलाइट्स
- वरुथिनी एकादशी 24 अप्रैल 2025 को मनाई जाएगी.
- मेष राशि के जातक अन्न का दान करें, श्रीहरि प्रसन्न होंगे.
- वृषभ राशि के जातक चीनी का दान करें, चंद्र दोष दूर होगा.
उज्जैन. हिंदू धर्म में साल के 24 एकादशी व्रत होते हैं. हर माह में 2 बार एकादशी व्रत होता है और हर एकादशी व्रत का बड़ा महत्व होता है. मान्यता है कि एकादशी तिथि पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विशेष पूजा करने से जातक को शुभ फल की प्राप्ति होती है. वहीं वैशाख महीने की पहली एकादशी जल्द ही आने वाली है. माना जाता है कि जो भी जातक व्रत रखकर एकादशी के दिन भगवान श्री कृष्णा और माता लक्ष्मी की पूजा आराधना करते हैं, उनकी मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण होती है. इस बार जो एकादशी आ रही है वो वरुथिनी एकादशी के नाम से जानी जाती है.तो आइए उज्जैन के पंडित आनंद भारद्वाज से जानते हैं कि वरुथिनी एकादशी पर किन राशि अनुसार उपायों से कौन से लाभ ले सकते हैं…
कब मनाई जाएगी वरुथिनी एकादशी
वैदिक पंचांग के अनुसार वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी 23 अप्रैल 2025 को शाम 4 बजकर 43 मिनट पर शुरू होगी, जो अगले दिन यानी 24 अप्रैल 2025 को दोपहर 2 बजकर 32 मिनट तक रहेगी. उदयातिथि के अनुसार यह उपवास 24 अप्रैल को रखा जाएगा.
राशि अनुसार करे यह उपाय
मेष राशि के जातक वरुथिनी एकादशी पर अन्न का दान करें.इससे श्रीहरि प्रसन्न होंगे.
वृषभ राशि के जातक वरुथिनी एकादशी पर चीनी का दान करें.इससे चंद्र दोष दूर होगा.
मिथुन राशि के जातक वरुथिनी एकादशी पर धन का दान करें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
कर्क राशि के जातक वरुथिनी एकादशी पर चावल का दान करें.इससे मानसिक तनाव दूर होगा.
सिंह राशि के जातक वरुथिनी एकादशी पर शहद का दान करें. इससे गुरु ग्रह मजबूत होगा.
कन्या राशि के जातक वरुथिनी एकादशी पर फल का दान करें. इससे धन संबंधी परेशानी दूर होगी.
तुला राशि के जातक वरुथिनी एकादशी पर दूध का दान करें. इससे शुक्र मजबूत होगा.
वृश्चिक राशि के जातक वरुथिनी एकादशी पर सुहाग की चीजें का दान करें.इससे वैवाहिक जीवन खुशहाल होगा.
धनु राशि– वरुथिनी एकादशी के दिन इस राशि के जातको को पीले वस्त्र और पीले चंदन का भगवान को भोग लगाना चाहिए. साथ ही पीले फल का भी दान करें.
मकर राशि- वरुथिनी एकादशी के दिन इस राशि के जातको को हरि विष्णु भगवान को दही और इलायची का भोग अर्पित करें.
मकर राशि के जातक वरुथिनी एकादशी पर तिल का दान करें. इससे पितृ दोष दूर होगा.
कुंभ राशि के जातक वरुथिनी एकादशी पर धन का दान करें। इससे आर्थिक तंगी दूर होगी.
मीन राशि के जातक वरुथिनी एकादशी पर पीले रंग के वस्त्र का दान करे. इससे श्री हरि की कृपा प्राप्त होंगी.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.